सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Traffic entangled in red-green lights, journey of minutes taking hours

Jhansi: लाल-हरी बत्ती में उलझ गया ट्रैफिक, घंटों में तय हो रहा मिनटों का सफर, बीकेडी से कचहरी तक सबसे अधिक जाम

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Wed, 14 Jan 2026 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार

चौराहों पर शुरू हुई ट्रैफिक लाइट व्यवस्था ने महानगर के मुख्य इलाके की यातायात व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। सबसे अधिक दिक्कत बीकेडी, इलाइट चौराहा, कचहरी चौराहा एवं जेल चौराहा पर हो रही है।

Jhansi: Traffic entangled in red-green lights, journey of minutes taking hours
बीकेडी चौराहा पर लाल बत्ती पर रूके वाहन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनिंदा चौराहों पर शुरू हुई ट्रैफिक लाइट व्यवस्था ने महानगर के मुख्य इलाके की यातायात व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। शहर का मुख्य ट्रैफिक बीकेडी से इलाइट चौराहा होते हुए मेडिकल कॉलेज की ओर जाता है। ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते पर तीन ट्रैफिक लाइट शुरू कर दी। इसके बाद से रोजाना यहां जाम लग रहा है। लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत बीकेडी, इलाइट चौराहा, कचहरी चौराहा एवं जेल चौराहा पर लोगों को हो रही है। यहां परेशान लोगों को घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है। कुछ दिनों से ऐसे हालात हो गए कि जाम की वजह से कुछ सौ मीटर दूरी तय करने में घंटों समय लग रहा है।
Trending Videos


मंगलवार को भी जेल चौराहा से कचहरी चौराहे के आगे तक जाम लगा रहा। कुछ दिनों पहले ही इन चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों का संचालन आंरभ कराया गया था। वाहन चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के यातायात नियंत्रित न करने से यहां चारों तरफ से वाहन आ जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियंत्रित नहीं हो पाता। दोपहर और शाम के व्यस्त समय में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। एंबुलेंस, स्कूल बस और दुपहिया वाहन तक जाम में फंस जाते हैं। इलाइट से मेडिकल कॉलेज के ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहता है, जबकि बीकेडी और चित्रा चौराहे पर शहर से बाहर जाने वाला ट्रैफिक भी जुड़ जाता है। इन इलाकों के व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो इसका सीधा असर कारोबार और आम जनजीवन पर पड़ेगा। सीओ ट्रैफिक देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। इसके मुताबिक आगे कदम उठाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



इनका यह है कहना
अवैध पार्किंग, सड़कों पर खड़े ई-रिक्शा और यातायात पुलिस की ढीली व्यवस्था के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।- राजकुमार सोनकिया, सदर बाजार
इन चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, अवैध पार्किंग पर सख्ती और ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड की व्यवस्था की जाए। राकेश सिंह, झोकनबाग
ट्रैफिक लाइट चालू होने के बाद से रोजाना जाम लग रहा है। इसे बंद करने की आवश्यकता है। यहां ट्रैफिक पुलिस को लगाने की जरूरत है। आशीष उपाध्याय, निदेशक, कोऑपरेटिव
जाम की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। मेडिकल कॉलेज मार्ग एवं ग्वालियर रोड पर सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। सुधीर सिंह गौर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed