{"_id":"68ab13b97c00ea018f01af00","slug":"jhansi-villagers-angry-with-power-cuts-blocked-the-road-and-raised-slogans-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जमकर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, जमकर की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sun, 24 Aug 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजली कटौती से परेशान बंगरा के उल्दन गांव में रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा।एकजुट होकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया।

सड़क पर खड़े ग्रामीण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बिजली कटौती से परेशान बंगरा के उल्दन गांव में में रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बंगरा के उल्दन मार्ग पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने एकजुट होकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 से 5 दिन से गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। न तो लाइट के खंभे लगाए जा रहे हैं और न ही समय पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बार-बार शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करने पर केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। सूचना मिलते ही उल्दन पुलिस के मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उल्दन गाँव में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की गई और लाइट के खंभे नहीं लगाए गए, तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे तथा जिला मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराने जाएंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 से 5 दिन से गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। न तो लाइट के खंभे लगाए जा रहे हैं और न ही समय पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बार-बार शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करने पर केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। सूचना मिलते ही उल्दन पुलिस के मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उल्दन गाँव में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की गई और लाइट के खंभे नहीं लगाए गए, तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे तथा जिला मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराने जाएंगे।