{"_id":"64fac9e85478fcafed002f0c","slug":"principal-madam-used-to-call-every-student-with-promise-of-passing-in-datia-2023-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: फेल करने की धमकी, हर छात्रा को पास कराने का झांसा, पास बुलाकर प्रिंसिपल मैडम दिखाती थीं गंदे वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मनाक: फेल करने की धमकी, हर छात्रा को पास कराने का झांसा, पास बुलाकर प्रिंसिपल मैडम दिखाती थीं गंदे वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, दतिया
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 08 Sep 2023 03:55 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल मैडम की शर्मनाक करतूत का भंडाफोड़ हुआ है। प्रिंसिपल मैडम हर छात्रा को पास कराने का झांसा देकर बुलाती थीं। भंडा फूटने के बाद कई छात्राएं सामने आईं हैं। पीड़ित छात्राओं ने परिजनों को आपबीती सुनाई है।
विज्ञापन
प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल मैडम के छात्रा को पोर्न फिल्म दिखाने का मामला सामने आने के बाद उसकी और अन्य करतूत भी बाहर आ गईं। विद्यालय में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने भी साहस दिखाते हुए परिजनों से आपबीती बताई।
कहा कि उनके साथ भी प्रिंसिपल मैडम ऐसी हरकतें कर चुकीं हैं लेकिन, डर की वजह से उन लोगों ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई। जांच-पड़ताल के दौरान बुधवार को छात्राओं समेत उनके परिजनों ने भी पुलिस को आरोपी प्रिंसिपल मैडम के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराई।
पीड़िताओं का कहना था कि आरोपी प्रिंसिपल मैडम मीना छात्राओं को पास करा देने का झांसा देकर अपने पास बुलाती थी। छात्राओं को अलग-अलग अपने पास बुलाकर मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाती थीं। इसके साथ ही आरोपी शिक्षक बृजेश से बात करने को मजबूर करती थी।
किसी को यह बात बताने पर फेल करने की धमकी देती थी। डरी-सहमी छात्राओं ने अपना मुंह बंद रखा लेकिन, मंगलवार को छात्रा की शिकायत के बाद यह छात्राएं भी सामने आ गईं। इन छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को इस बारे में बताया। हालांकि पुलिस को अभी यह मालूम नहीं चला कि आखिर मीना ऐसा क्यों कर रही थीं।
Trending Videos
कहा कि उनके साथ भी प्रिंसिपल मैडम ऐसी हरकतें कर चुकीं हैं लेकिन, डर की वजह से उन लोगों ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई। जांच-पड़ताल के दौरान बुधवार को छात्राओं समेत उनके परिजनों ने भी पुलिस को आरोपी प्रिंसिपल मैडम के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िताओं का कहना था कि आरोपी प्रिंसिपल मैडम मीना छात्राओं को पास करा देने का झांसा देकर अपने पास बुलाती थी। छात्राओं को अलग-अलग अपने पास बुलाकर मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाती थीं। इसके साथ ही आरोपी शिक्षक बृजेश से बात करने को मजबूर करती थी।
किसी को यह बात बताने पर फेल करने की धमकी देती थी। डरी-सहमी छात्राओं ने अपना मुंह बंद रखा लेकिन, मंगलवार को छात्रा की शिकायत के बाद यह छात्राएं भी सामने आ गईं। इन छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को इस बारे में बताया। हालांकि पुलिस को अभी यह मालूम नहीं चला कि आखिर मीना ऐसा क्यों कर रही थीं।
प्रिंसिपल मैडम ने छात्रा को दिखाई अश्लील फिल्म
दरअसल, शिक्षक दिवस की तैयारियों के बीच दतिया के एक सरकारी विद्यालय में गुरु और शिष्य के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया था। घटना 2 सितंबर को उस वक्त की है जब स्कूल में शिक्षक दिवस पर होने वाले आयोजनों को लेकर तैयारियां चल रही थीं। यहां स्कूल की प्रिंसिपल मैडम ने क्लासरूम में कक्षा सात की छात्रा को अश्लील फिल्म दिखाई। इतना ही नहीं स्कूल के एक पुरुष शिक्षक ने छात्रा से अश्लील बातें भी कीं। जब छात्रा ने पूरी घटना घर जाकर अपने परिजनों को बताई तो वह थाने पहुंचे और स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शिक्षक फरार है।
दरअसल, शिक्षक दिवस की तैयारियों के बीच दतिया के एक सरकारी विद्यालय में गुरु और शिष्य के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया था। घटना 2 सितंबर को उस वक्त की है जब स्कूल में शिक्षक दिवस पर होने वाले आयोजनों को लेकर तैयारियां चल रही थीं। यहां स्कूल की प्रिंसिपल मैडम ने क्लासरूम में कक्षा सात की छात्रा को अश्लील फिल्म दिखाई। इतना ही नहीं स्कूल के एक पुरुष शिक्षक ने छात्रा से अश्लील बातें भी कीं। जब छात्रा ने पूरी घटना घर जाकर अपने परिजनों को बताई तो वह थाने पहुंचे और स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शिक्षक फरार है।
दतिया जिले के एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची एक सरकारी विद्यालय में पढ़ती है। वह दो सितंबर की दोपहर को रोते हुए घर पहुंची थी। पूछने पर उसने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल मैडम अच्छी नहीं हैं। वह गंदी बातें करती हैं। उसने रोते-रोते बताया कि दो सितंबर को प्रिंसिपल मैडम ने उसे लंच टाइम में अपने पास बुलाया। वह उसे अपने मोबाइल पर गंदी फिल्में दिखाने लगीं।
जब डर के मारे उसने क्लासरूम में जाने को कहा तो वह उसे डांटने लगीं थीं। घबराई छात्रा खामोश होकर खड़ी रही। जब दूसरे बच्चे वहां आ गए तो उसे मैडम ने क्लासरूम में भेज दिया। कुछ देर बाद मैडम फिर उसके पास आ गईं और स्कूल के एक शिक्षक के पास जाने को कहने लगीं। कहा कि अगर उनकी बात मान लोगी तो वह अच्छे नंबर से पास भी कर देंगे। प्रिंसिपल मैडम ने पुरुष शिक्षक से छात्रा की मोबाइल पर बात भी कराई।
शिक्षक मोबाइल पर नाबालिग से अश्लील बातें करने लगा। छात्रा इन सबसे इतना डर गई कि वह रोते हुए घर आ गई और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया वहीं, मामले की भनक लगते शिक्षक भाग निकला।
