{"_id":"5e0cf2978ebc3e878e382d96","slug":"urban-haat-soon-near-jhansi-fort-jhansi-news-jhs1564429119","type":"story","status":"publish","title_hn":"अरबन हाट का जल्द होगा संचालन, लगेंगे मेले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अरबन हाट का जल्द होगा संचालन, लगेंगे मेले
अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: झांसी ब्यूरो
Updated Thu, 02 Jan 2020 12:57 AM IST
विज्ञापन
जेडीए कार्यालय में अरबन हाट पर चर्चा करते जेडीए उपाध्यक्ष, उद्योग विभाग व हस्तशिल्प विभाग के अधिकारी
विज्ञापन
लंबे समय के इंतजार के बाद किले की तलहटी में स्थित अरबन हाट के धरातल पर उतरने का समय नजदीक आ गया है। जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया इसके संचालन के लिए प्राधिकरण ने रूपरेखा तैयार कर ली है। जिसके तहत अरबन हाट में हस्तशिल्प मेलों को सजाया जाएगा।
Trending Videos
हस्त शिल्पियों को उनके उत्पाद बेचने को उचित बाजार मिल सके, इसके लिए किले की तलहटी में स्थित क्राफ्ट मेला ग्राउंड में अरबन हाट का निर्माण किया है। छह एकड़ क्षेत्रफल में 576.57 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना पर काम अगस्त 2014 में शुरू हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण की अवधि मई 2015 तय की गई थी। निर्माण कार्य के तहत 52 दुकानें, 04 प्रदर्शनी हॉल, 01 म्यूजियम, ओपन थियेटर, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाक, एटीएम, पावर हाउस, एटीएम को बनाने का काम तय किया गया था।
लेकिन, बजट की कमी के चलते कई बार निर्माण सीमा को आगे बढ़ाया जाता रहा था। लेकिन, अब अरबन हाट के दिन बहुरने के दिन नजदीक आ गये हैं। जेडीए ने इसको संचालित करने की योजना को तैयार कर लिया है।
जिसके लिए बुधवार को जेडीए के अधिकारियों, नगर निगम, उद्योग विभाग व हस्तशिल्प के अधिकारियों से वार्ता कर रूपरेखा को तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत अरबन हाट में हस्तशिल्प मेलों का आयोजन किया जाएगा।