{"_id":"681bacee3e0f52d09f014e84","slug":"cash-and-jewellery-stolen-from-retired-soldiers-house-kannauj-news-c-214-1-knj1005-129726-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सेवानिवृत्त फौजी के घर से नकदी व जेवर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सेवानिवृत्त फौजी के घर से नकदी व जेवर चोरी
विज्ञापन

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

Trending Videos
सौरिख। कस्बे के बिधूना रोड स्थित सेवानिवृत्त फौजी के घर में चोर मंगलवार की देर रात में मेन दरवाजे के कुंडे व ताले तोड़कर घुस गए। इसके बाद 40 हजार रुपये नकद तथा लाखों के जेवर पार कर दिए। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड़ित ने बुधवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के बिधूना रोड स्थित विनोद कुमार पाल पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर खड़िनी चौकी के गांव ककरैया गए थे। सुबह परिवार के साथ जब घर लौटे तो मेन गेट का ताला व कुंडा टूटा पड़ा हुआ था। जैसे ही घर में घुसे तो अलमारी व बक्से खुले पड़े थे और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। विनोद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित परिवार का कहना है घर में घुसे चोरों ने 40 हजार रुपये की नकदी समेत सोने की जंजीर, तीन अंगूठी, एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी झाले, चांदी की पायले व कंधनी समेत कपड़े पार कर दिए। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने शुरू कर दिए। प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
कस्बे के बिधूना रोड स्थित विनोद कुमार पाल पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर खड़िनी चौकी के गांव ककरैया गए थे। सुबह परिवार के साथ जब घर लौटे तो मेन गेट का ताला व कुंडा टूटा पड़ा हुआ था। जैसे ही घर में घुसे तो अलमारी व बक्से खुले पड़े थे और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। विनोद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित परिवार का कहना है घर में घुसे चोरों ने 40 हजार रुपये की नकदी समेत सोने की जंजीर, तीन अंगूठी, एक जोड़ी सुई धागा, एक जोड़ी झाले, चांदी की पायले व कंधनी समेत कपड़े पार कर दिए। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने शुरू कर दिए। प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन