{"_id":"681d0c2253111677ca056a59","slug":"son-committed-suicide-after-his-father-refused-to-sell-his-farm-kannauj-news-c-214-1-sknp1019-129776-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: पिता के खेत बेचने से मना करने पर पुत्र ने ने जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: पिता के खेत बेचने से मना करने पर पुत्र ने ने जान दी
विज्ञापन


Trending Videos
हसरेन। पिता के खेत बेचने से मना करने पर पुत्र ने बुधवार की रात में फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की शराब की लत से नाराज होकर पत्नी उसे छोड़कर दिल्ली में नौकरी करने चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली।
सौरिख क्षेत्र के कस्बा नादेमऊ निवासी जितेंद्र उर्फ राजा बाबू (27) खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की एक वर्ष पहले आजमगढ़ निवासी पिंकी के साथ शादी हुई थी। उसकी शराब की लत से परेशान होकर पिंकी घर छोड़कर दिल्ली में नौकरी करने चली गई। जितेंद्र इकलौता पुत्र था। जितेंद्र कई दिनों से पिता लालाराम पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था।
लालाराम के जमीन बेचने से मना करने पर जितेंद्र ने कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया। परिजन जब कमरे में गए तो उसको फंदे पर लटका देखा। लालाराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर प्रकरण की जानकारी की। फाॅरेंसिक टीम ने जांच की। दारोगा देवी सहाय वर्मा ने बताया कि पिता के जमीन बेचने से मना करने पर शराबी युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
Trending Videos
सौरिख क्षेत्र के कस्बा नादेमऊ निवासी जितेंद्र उर्फ राजा बाबू (27) खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की एक वर्ष पहले आजमगढ़ निवासी पिंकी के साथ शादी हुई थी। उसकी शराब की लत से परेशान होकर पिंकी घर छोड़कर दिल्ली में नौकरी करने चली गई। जितेंद्र इकलौता पुत्र था। जितेंद्र कई दिनों से पिता लालाराम पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लालाराम के जमीन बेचने से मना करने पर जितेंद्र ने कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया। परिजन जब कमरे में गए तो उसको फंदे पर लटका देखा। लालाराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर प्रकरण की जानकारी की। फाॅरेंसिक टीम ने जांच की। दारोगा देवी सहाय वर्मा ने बताया कि पिता के जमीन बेचने से मना करने पर शराबी युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।