{"_id":"681d0c09a1e194c83f02a164","slug":"keep-an-eye-on-history-sheeters-increase-patrolling-at-night-kannauj-news-c-214-1-sknp1019-129805-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: हिस्ट्रीशीटरों पर रखें निगरानी, रात में बढ़ाएं गश्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: हिस्ट्रीशीटरों पर रखें निगरानी, रात में बढ़ाएं गश्त
विज्ञापन


Trending Videos
तालग्राम। एसपी विनोद कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण कर थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफसफाई और असलहों के उचित रखरखाव के सख्त निर्देश दिए। बीट सिपाहियों से भी वार्ता की। कस्बा का पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
उन्होंने थाने में टाॅप टेन अपराधियों की सूची देखी। थाना प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी की। कार्यालय में मुंशी सौरभ से नंबर आठ व चार और त्योहार रजिस्टरों आदि का अवलोकन किया। उचित रखरखाव के निर्देश दिए। मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरिक, आवास और शस्त्रों को चेक किया। उपनिरीक्षक एवं सिपाहियों से शस्त्र खोलने और बंद करने अभ्यास कराया।
परिसर का भ्रमण किया और साफ सफाई की हिदायत दी। बीट आरक्षियों से बीट के संबंध में जानकारी ली गई। मेस के निरीक्षण के दौरान शुद्धता के साथ भोजन बनाने की फॉलवर को हिदायत दी। कस्बा का भ्रमण कर लोगों से वार्ता भी की।इस दौरान थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र, शिवकिशोर, अनूप दत्त, सचिन मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने थाने में टाॅप टेन अपराधियों की सूची देखी। थाना प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी की। कार्यालय में मुंशी सौरभ से नंबर आठ व चार और त्योहार रजिस्टरों आदि का अवलोकन किया। उचित रखरखाव के निर्देश दिए। मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरिक, आवास और शस्त्रों को चेक किया। उपनिरीक्षक एवं सिपाहियों से शस्त्र खोलने और बंद करने अभ्यास कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिसर का भ्रमण किया और साफ सफाई की हिदायत दी। बीट आरक्षियों से बीट के संबंध में जानकारी ली गई। मेस के निरीक्षण के दौरान शुद्धता के साथ भोजन बनाने की फॉलवर को हिदायत दी। कस्बा का भ्रमण कर लोगों से वार्ता भी की।इस दौरान थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र, शिवकिशोर, अनूप दत्त, सचिन मौजूद रहे।