{"_id":"64481a139ad7b9f8640a4026","slug":"piyush-tomar-district-topper-in-intermediate-kannauj-news-c-12-1-198982-2023-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: इंटरमीडिएट में पीयूष तोमर जिले के टॉपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: इंटरमीडिएट में पीयूष तोमर जिले के टॉपर
संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज
Updated Tue, 25 Apr 2023 11:51 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कन्नौज। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा से पीयूष तोमर ने इंटरमीडिएट में 96.80 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश सूची में चौथा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। पीयूष तकनीकी क्षेत्र में जाना चाहता है और उनकी पहली पसंद आईआईटी व दूसरी बीटेक है।
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मोहल्ला दुर्गानगर तिर्वा खास निवासी पीयूष ने बताया कि उसने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व गणित समेत पांच विषयों से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। आईआईटी में जाकर वह कुछ नया करना चाहता है। पिता अरविंद कुमार कस्बा तिर्वा के दीनानाथ जनता इंटर कॉलेज में प्राइवेट तौर पर लिपिक का काम करते हैं। मां अर्चना सिंह गृहिणी हैं। बड़ा भाई ऋषभ बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कानपुर से कर रहा है। साथ ही एसएससी की तैयारी भी कर रहा है।
पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कोचिंग पढ़ाने वाले वरिष्ठजनों को दिया है। सात-आठ घंटे पढ़ाई करने के बाद उसने यह मुकाम पाया है। रात में पढ़ाई अच्छी तरह से हुई, ऐसा पीयूष का कहना है। सोशल मीडिया से वह पूरी तरह दूर रहा। सिर्फ यूट्यूब से अच्छे कंटेंट की पढ़ाई व जानकारी जारी रखी। राजनीति व पत्रकारिता के क्षेत्र में नहीं जाना चाहता है। पीयूष ने दो साल पहले हाईस्कूल की परीक्षा भी विद्या मंदिर तिर्वा से 92.6 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उस दौरान 600 में से 585 अंक आए थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
प्राइवेट शिक्षक-लिपिक के यहां पहुंची मेधा
कन्नौज। प्रदेश की मेरिट सूची में आए पीयूष व दिव्य सिंह की खास बात यह है कि दोनों के ही पिता प्राइवेट शिक्षक व लिपिक हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से दोनों विद्यालय जुड़े हैं। हालांकि दोनों मेधावियों के पिता सेवाएं दूसरे विद्यालयों में दे रहे हैं और बच्चे पढ़ाई अन्य स्कूलों में कर रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मोहल्ला दुर्गानगर तिर्वा खास निवासी पीयूष ने बताया कि उसने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व गणित समेत पांच विषयों से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। आईआईटी में जाकर वह कुछ नया करना चाहता है। पिता अरविंद कुमार कस्बा तिर्वा के दीनानाथ जनता इंटर कॉलेज में प्राइवेट तौर पर लिपिक का काम करते हैं। मां अर्चना सिंह गृहिणी हैं। बड़ा भाई ऋषभ बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कानपुर से कर रहा है। साथ ही एसएससी की तैयारी भी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कोचिंग पढ़ाने वाले वरिष्ठजनों को दिया है। सात-आठ घंटे पढ़ाई करने के बाद उसने यह मुकाम पाया है। रात में पढ़ाई अच्छी तरह से हुई, ऐसा पीयूष का कहना है। सोशल मीडिया से वह पूरी तरह दूर रहा। सिर्फ यूट्यूब से अच्छे कंटेंट की पढ़ाई व जानकारी जारी रखी। राजनीति व पत्रकारिता के क्षेत्र में नहीं जाना चाहता है। पीयूष ने दो साल पहले हाईस्कूल की परीक्षा भी विद्या मंदिर तिर्वा से 92.6 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उस दौरान 600 में से 585 अंक आए थे।
प्राइवेट शिक्षक-लिपिक के यहां पहुंची मेधा
कन्नौज। प्रदेश की मेरिट सूची में आए पीयूष व दिव्य सिंह की खास बात यह है कि दोनों के ही पिता प्राइवेट शिक्षक व लिपिक हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से दोनों विद्यालय जुड़े हैं। हालांकि दोनों मेधावियों के पिता सेवाएं दूसरे विद्यालयों में दे रहे हैं और बच्चे पढ़ाई अन्य स्कूलों में कर रहे हैं।