{"_id":"69274d8540bf6c7c790da8b4","slug":"raid-on-cooperative-societies-fertilizer-distribution-seen-kannauj-news-c-214-1-knj1007-140766-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सहकारी समितियों पर छापा, खाद वितरण देखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सहकारी समितियों पर छापा, खाद वितरण देखा
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। गेहूं बोआई के लिए खाद की किल्लत की शिकायताें के मद्देनजर सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने बुधवार को सहकारी समितियों पर छापा मारा। उन्होंने खाद वितरण की हकीकत देखी। किसानों की भीड़ देख उन्होंने टोकन से नियमानुसार खाद वितरण करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने जिले की क्रय विक्रय साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज एवं बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज दक्षिणी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त एवं एआर कोआपरेटिव राजीव लोचन शर्मा रहे। निरीक्षण के समय समिति पर यूरिया 28.475 मीट्रिक टन, डीएपी 0.20 मीट्रिक टन एवं एनपीके 21.40 मीट्रिक टन की उपलब्धता पाई गई। समिति पर यूरिया 18.945 मीट्रिक टन की बिक्री की गई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
खाद लेने के लिए उमड़ रहे किसान
फोटो:19: जेवां समिति पर खाद के लिए कतार में लगे किसान। संवाद
-घंटों कतार में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रही खाद
संवाद न्यूज एजेंसी
जसोदा। यूरिया के लिए साधन सहकारी समितियों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। किसान बुधवार की सुबह से ही कतार में लग गए। समिति से खाद लेने के लिए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल सकी। इससे किसान मायूस होकर लौट रहे हैं।
जेवा समिति क्षेत्र के ग्राम बछरजापुर, सिमरापुर, जेवां, बशीरापुर भाट, इनायतपुर, फिरोजपुर तारन, कटरा, अटरा, गदनपुर ठठिया आदि गांवों के किसान दो दिन से खाद के लिए सुबह से ही समिति पर एकत्र हो जाते हैं। समिति पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। सचिव रोहित कुमार ने किसानों को कतार में लगाकर खाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह समिति के स्टॉक में 761 बोरी यूरिया उपलब्ध थी। दोपहर एक बजे तक 86 किसानों को खाद वितरित की जा चुकी थी।
समिति के खाताधारकों को प्रति खाते पर तीन बोरी और अन्य किसानों को दो बोरी खाद दी जा रही है। हालांकि, प्रतिदिन सैकड़ों किसान लाइन में लग कर खाद न मिलने से मायूस होकर लौटे। किसान जयचंद, राजवीर ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे हैं पर खाद नहीं मिली है। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का आरोप है कि खाताधारकों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जबकि साधन सहकारी समिति फतेहपुर जसोदा में बुधवार को 700 यूरिया खाद पहुंची जिसकी सूचना मिलते ही यहां भी सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि कल 350 बोरी खाद किसानों को वितरित की गई थी। जो छूटे किसान थे, उन्हें पहले खाद दी जा रही है।
एआर कोआपरेटिव ने बताया कि क्रय विक्रय साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज पर सचिव रामनरेश द्विवेदी एवं अध्यक्ष संतोष मौके पर उपस्थित थे। बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज दक्षिणी के निरीक्षण के दौरान सचिव जितेश मोहन, निर्मल एवं लेखाकार भरत बहादुर सिंह मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के समय समिति पर यूरिया 23.94 मीट्रिक टन, डीएपी 44.65 मीट्रिक टन एवं एनपीके 05.35 मीट्रिक टन की उपलब्धता पाई गई। समिति पर यूरिया 08.055 एमटी, डीएपी 0.05 एमटी की बिक्री की गई। सीडीओ ने किसानों से वार्ता की। कहा कि किसान आधार एवं खतौनी ले जाकर संबंधित समितियों से आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं।
Trending Videos
सीडीओ ने जिले की क्रय विक्रय साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज एवं बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज दक्षिणी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त एवं एआर कोआपरेटिव राजीव लोचन शर्मा रहे। निरीक्षण के समय समिति पर यूरिया 28.475 मीट्रिक टन, डीएपी 0.20 मीट्रिक टन एवं एनपीके 21.40 मीट्रिक टन की उपलब्धता पाई गई। समिति पर यूरिया 18.945 मीट्रिक टन की बिक्री की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद लेने के लिए उमड़ रहे किसान
फोटो:19: जेवां समिति पर खाद के लिए कतार में लगे किसान। संवाद
-घंटों कतार में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रही खाद
संवाद न्यूज एजेंसी
जसोदा। यूरिया के लिए साधन सहकारी समितियों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। किसान बुधवार की सुबह से ही कतार में लग गए। समिति से खाद लेने के लिए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल सकी। इससे किसान मायूस होकर लौट रहे हैं।
जेवा समिति क्षेत्र के ग्राम बछरजापुर, सिमरापुर, जेवां, बशीरापुर भाट, इनायतपुर, फिरोजपुर तारन, कटरा, अटरा, गदनपुर ठठिया आदि गांवों के किसान दो दिन से खाद के लिए सुबह से ही समिति पर एकत्र हो जाते हैं। समिति पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। सचिव रोहित कुमार ने किसानों को कतार में लगाकर खाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह समिति के स्टॉक में 761 बोरी यूरिया उपलब्ध थी। दोपहर एक बजे तक 86 किसानों को खाद वितरित की जा चुकी थी।
समिति के खाताधारकों को प्रति खाते पर तीन बोरी और अन्य किसानों को दो बोरी खाद दी जा रही है। हालांकि, प्रतिदिन सैकड़ों किसान लाइन में लग कर खाद न मिलने से मायूस होकर लौटे। किसान जयचंद, राजवीर ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे हैं पर खाद नहीं मिली है। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का आरोप है कि खाताधारकों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जबकि साधन सहकारी समिति फतेहपुर जसोदा में बुधवार को 700 यूरिया खाद पहुंची जिसकी सूचना मिलते ही यहां भी सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि कल 350 बोरी खाद किसानों को वितरित की गई थी। जो छूटे किसान थे, उन्हें पहले खाद दी जा रही है।
एआर कोआपरेटिव ने बताया कि क्रय विक्रय साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज पर सचिव रामनरेश द्विवेदी एवं अध्यक्ष संतोष मौके पर उपस्थित थे। बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति गुरसहायगंज दक्षिणी के निरीक्षण के दौरान सचिव जितेश मोहन, निर्मल एवं लेखाकार भरत बहादुर सिंह मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के समय समिति पर यूरिया 23.94 मीट्रिक टन, डीएपी 44.65 मीट्रिक टन एवं एनपीके 05.35 मीट्रिक टन की उपलब्धता पाई गई। समिति पर यूरिया 08.055 एमटी, डीएपी 0.05 एमटी की बिक्री की गई। सीडीओ ने किसानों से वार्ता की। कहा कि किसान आधार एवं खतौनी ले जाकर संबंधित समितियों से आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं।