{"_id":"681a61ebd817c96cdc01e3f9","slug":"report-registered-on-four-including-sp-leader-and-his-son-kannauj-news-c-214-1-sknp1019-129658-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सपा नेता व उसके पुत्र समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सपा नेता व उसके पुत्र समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन


Trending Videos
कन्नौज। रंजिश में सपा नेता समेत चार लोगों ने चाकू, सरिया व लोहे की रॉड से तीन भाइयों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को सपा नेता व उनके पुत्र सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सदर कोतवाली के मोहल्ला बालापीर निवासी तौहीद चार अप्रैल की रात को दरवाजे पर खड़ा था। तभी मोहल्ले के रहने वाले सपा नेता कैश खान, उनका पुत्र अरसलान, आतिफ, शाहिद चाकू, सरिया व लोहे की रॉड लेकर आए और रंजिश में घात लगाकर हमला कर दिया। तौहीद के सिर में सरिया लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर भाई आदिल व अदील बचाने आए तो सपा नेता समेत चारों लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मोहल्ले के लोगों के ललकारने पर सपा नेता समेत चारों लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तीनों भाइयों का जिला अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने तौहीद की तहरीर पर सपा नेता कैश खां, पुत्र अरसलान, आतिफ, शाहिद के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर धमकी देने की एफआईआर दर्ज कर ली। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
सदर कोतवाली के मोहल्ला बालापीर निवासी तौहीद चार अप्रैल की रात को दरवाजे पर खड़ा था। तभी मोहल्ले के रहने वाले सपा नेता कैश खान, उनका पुत्र अरसलान, आतिफ, शाहिद चाकू, सरिया व लोहे की रॉड लेकर आए और रंजिश में घात लगाकर हमला कर दिया। तौहीद के सिर में सरिया लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर भाई आदिल व अदील बचाने आए तो सपा नेता समेत चारों लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले के लोगों के ललकारने पर सपा नेता समेत चारों लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तीनों भाइयों का जिला अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने तौहीद की तहरीर पर सपा नेता कैश खां, पुत्र अरसलान, आतिफ, शाहिद के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर धमकी देने की एफआईआर दर्ज कर ली। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।