{"_id":"6148cdc98ebc3e35fb335083","slug":"sister-did-godan-police-collected-on-the-way-kannauj-news-knp653393056","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहन ने किया गोदान, पुलिस ने रास्ते में की उगाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहन ने किया गोदान, पुलिस ने रास्ते में की उगाही
विज्ञापन

जानकारी देते कैलाश यादव।
- फोटो : KANNAUJ

कन्नौज। गो-तस्करी की धारा में पशुपालकों को जेल भेजने की धमकी देकर पुलिस धन उगाही कर रही है। ऐसा ही कारनामा सदर कोतवाली पुलिस ने कर खाकी को बदनाम करने का काम किया।
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव सिसैयनपुर्वा निवासी कैलाश यादव खेतीबाड़ी के साथ पशुपालन करते हैं। रविवार को जसोदा क्षेत्र के भुजियानी में रहने वाली बहन मंजू देवी ने इन्हें तीन गाय दान में थीं। सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुकेश लोडर में इन गोवंशों को लादकर घर लौट रहे थे। इस दौरान सफेद बोलेरो पर सवार सदर कोतवाली पुलिस टीम ने पाल चौराहे के पास रोककर पूछताछ शुरू कर दी। कैलाश ने बताया कि बहन ने गोवंशों को दान में दिया है। एक गाय कुछ दिनों में बच्चा देने वाली है।
पशुपालक ने बताया कि पुलिस टीम ने उसकी एक नहीं सुनी। गो-तस्करी की धारा में जेल भेजने की धमकी दी। जेल न भेजने पर तीन हजार रुपये की मांग की। उनके पास 13 सौ रुपये मौजूद थे। सारे रुपये पुलिस टीम को दे दिए। इसके बाद छोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से रुपये वापस कर पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिपाही ने गाली देकर छीन लिया मोबाइल
पशुपालक ने बताया कि दरोगा से बहन से फोन पर बात कराने के लिए कहा तो एक सिपाही ने गाली गलौज शुरू कर दिया। मोबाइल छीन लिया। उगाही के बाद सिपाही ने मोबाइल लौटाते हुए भगा दिया।
इस मामले की जानकारी नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत वर्मा,एसपी
विज्ञापन
Trending Videos
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव सिसैयनपुर्वा निवासी कैलाश यादव खेतीबाड़ी के साथ पशुपालन करते हैं। रविवार को जसोदा क्षेत्र के भुजियानी में रहने वाली बहन मंजू देवी ने इन्हें तीन गाय दान में थीं। सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुकेश लोडर में इन गोवंशों को लादकर घर लौट रहे थे। इस दौरान सफेद बोलेरो पर सवार सदर कोतवाली पुलिस टीम ने पाल चौराहे के पास रोककर पूछताछ शुरू कर दी। कैलाश ने बताया कि बहन ने गोवंशों को दान में दिया है। एक गाय कुछ दिनों में बच्चा देने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशुपालक ने बताया कि पुलिस टीम ने उसकी एक नहीं सुनी। गो-तस्करी की धारा में जेल भेजने की धमकी दी। जेल न भेजने पर तीन हजार रुपये की मांग की। उनके पास 13 सौ रुपये मौजूद थे। सारे रुपये पुलिस टीम को दे दिए। इसके बाद छोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से रुपये वापस कर पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिपाही ने गाली देकर छीन लिया मोबाइल
पशुपालक ने बताया कि दरोगा से बहन से फोन पर बात कराने के लिए कहा तो एक सिपाही ने गाली गलौज शुरू कर दिया। मोबाइल छीन लिया। उगाही के बाद सिपाही ने मोबाइल लौटाते हुए भगा दिया।
इस मामले की जानकारी नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत वर्मा,एसपी