सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   SP leader Shivpal yadav called Operation Sindoor a show said ground reality is something else

UP: SP नेता शिवपाल ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया दिखावा, बोले- जमीनी हकीकत कुछ और; सुरक्षा एजेंसियों पर उठाए सवाल

संवाद न्यूज एजेंसी, तिर्वा (कन्नौज) Published by: विकास कुमार Updated Tue, 27 May 2025 10:25 PM IST
सार

शिवपाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि सुरक्षा एजेंसियों की चूक से आतंकी भारत में दाखिल कैसे हुए। 

विज्ञापन
SP leader Shivpal yadav called Operation Sindoor a show said ground reality is something else
शिवपाल यादव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार को कस्बा के सांस्कृतिक लॉन में आयोजित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि केंद्र को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर आतंकी पहलगाम में कैसे घुसे। अगर घुसे तो पकड़े क्यों नहीं गए। प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रही है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और है।

Trending Videos

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। समाज का हर वर्ग किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा इस सरकार से नाराज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव 2027 तक पूरी ताकत से जुट जाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उस सरकार के गठन के बाद हसेरन को तहसील का दर्जा दिया जाएगा। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेस वार्ता के बाद शिवपाल सिंह यादव ने सपा नेता अंशुल गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से संवाद किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि सुरक्षा एजेंसियों की चूक से आतंकी भारत में दाखिल कैसे हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व शिवपाल यादव ने तहसील सभागार में आयोजित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ता समाज की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि वकील न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें आम जनता को न्याय दिलाने के लिए सजग रहना होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, कलियान सिंह दोहरे, अंशुल गुप्ता, जिलाध्यक्ष कलीम खान, एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और अधिवक्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed