{"_id":"692359125b17d4c2ae06cc17","slug":"youth-dies-after-being-crushed-by-roadways-bus-kannauj-news-c-214-1-knj1007-140644-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: रोडवेज से कुचलकर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: रोडवेज से कुचलकर युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। बहन को रविवार को रोडवेज बस में बिठाने आए भाई की उसी बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना देर रात शहर के पूर्वी बाईपास पर हुई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोजीपुर निवासी आमिर अली दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नाैकरी करते थे। आमिर मौसी की बेटी नसरीना के साथ चार दिन पहले ही ताऊ (बहादुर अली) के निधन पर घर खोजीपुर आया था। रात 10:15 बजे वह बहन नसरीना और बच्चों को छोड़ने के लिए ई-रिक्शा से पूर्वी बाईपास पर गया था। आमिर ने बहन को रोडवेज मे अंदर जाकर बैठाने के बाद बाहर निकल ही रहे थे, तभी उनका पैर बस की सीढ़ी से फिसल गया और वह जमीन पर गिर गए। इसी बीच बस चल पड़ी। बस के पीछे वाले टायर उनके ऊपर से निकल गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से 100 शैया अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आमिर के तीन भाई और चार बहने हैं। आमिर जाविर और जाकिर हैं, जिसमें वह सबसे बड़ा था। उसकी बहनों के नाम शबनम, अंजुम, तराना और सपना हैं। आमिर के पिता मजदूरी करते हैं। बेटे के शव को देख मां कल्लो बेगम बेसुध हो गई। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोजीपुर निवासी आमिर अली दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नाैकरी करते थे। आमिर मौसी की बेटी नसरीना के साथ चार दिन पहले ही ताऊ (बहादुर अली) के निधन पर घर खोजीपुर आया था। रात 10:15 बजे वह बहन नसरीना और बच्चों को छोड़ने के लिए ई-रिक्शा से पूर्वी बाईपास पर गया था। आमिर ने बहन को रोडवेज मे अंदर जाकर बैठाने के बाद बाहर निकल ही रहे थे, तभी उनका पैर बस की सीढ़ी से फिसल गया और वह जमीन पर गिर गए। इसी बीच बस चल पड़ी। बस के पीछे वाले टायर उनके ऊपर से निकल गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से 100 शैया अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आमिर के तीन भाई और चार बहने हैं। आमिर जाविर और जाकिर हैं, जिसमें वह सबसे बड़ा था। उसकी बहनों के नाम शबनम, अंजुम, तराना और सपना हैं। आमिर के पिता मजदूरी करते हैं। बेटे के शव को देख मां कल्लो बेगम बेसुध हो गई। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।