{"_id":"69234923d887859e4c044f33","slug":"wrong-date-announcement-creates-commotion-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140630-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: गलत तारीख के एनाउंसमेंट से खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: गलत तारीख के एनाउंसमेंट से खलबली
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरिख। नगर में रविवार को प्रत्येक वार्ड में दो सफाई कर्मचारी लगाकर एसआईआर फाॅर्म भरने को लेकर एनाउंसमेंट कराया। एनाउंसमेंट में अभियान की अंतिम तिथि 25 नवंबर बताई गई। इससे भ्रम का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने एसडीएम तिर्वा से शिकायत की तब उन्होंने नगर पंचायत पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गलत एनाउंसमेंट करने वाले कर्मचारी को फटकार लगाई और सही तारीख की मतदाताओं को जानकारी देने के निर्देश दिए।
चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची का एसआईआर का कार्य चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर मतदाता सूची का दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है। नगर के 11 वार्डों में दो-दो सफाई कर्मियों को लगाकर एसआईआर के फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि का प्रचार-प्रसार कराया गया था। पंचायत कर्मियों ने अंतिम तिथि एनाउंसमेंट में चार दिसंबर के बजाय 25 नवंबर का प्रचार कर दिया। यह जानकारी होते ही मतदाताओं में भ्रम की स्थित पैदा हो गई और बूथों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ देख बीएलओ के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
मामले की सही जानकारी मिलने के बाद कुछ मतदाताओं ने मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से कर दी। आयोग के निर्देश पर एसडीएम तिर्वा को स्थिति को संभालने के लिए भेजा गया। एसडीएम राजेश कुमार व चेयरमैन राहुल गुप्ता ने लाउडस्पीकर से गलत एनाउंसमेंट पर कर्मियों से नाराजगी जाहिर करते हुए एसआईआर की अंतिम तिथि चार दिसंबर होने की स्थिति को स्पष्ट किया। चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा यह एनाउंस कराया गया था कि 25 नवंबर से किसी वार्ड के अगर फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। तो नगर पंचायत कार्यालय में आकर फाॅर्म भर कर जमा कर दें। इसके बावजूद कर्मियों ने गलत एनाउंस कर दिया। मामले की जानकारी होते ही सभी वार्डों के बीएलओ को सही जानकारी देने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एसआईआर के गणना प्रपत्र चार दिसंबर तक भरकर जमा करने हैं। कोई भी मतदाता भ्रम की स्थिति में न रहे। गणना प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गई, उसे सही तरीके से भरकर बीएलओ के पास जमा करें। अफवाहाें पर बिल्कुुल ध्यान न दें।
Trending Videos
चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची का एसआईआर का कार्य चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर मतदाता सूची का दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है। नगर के 11 वार्डों में दो-दो सफाई कर्मियों को लगाकर एसआईआर के फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि का प्रचार-प्रसार कराया गया था। पंचायत कर्मियों ने अंतिम तिथि एनाउंसमेंट में चार दिसंबर के बजाय 25 नवंबर का प्रचार कर दिया। यह जानकारी होते ही मतदाताओं में भ्रम की स्थित पैदा हो गई और बूथों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ देख बीएलओ के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की सही जानकारी मिलने के बाद कुछ मतदाताओं ने मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से कर दी। आयोग के निर्देश पर एसडीएम तिर्वा को स्थिति को संभालने के लिए भेजा गया। एसडीएम राजेश कुमार व चेयरमैन राहुल गुप्ता ने लाउडस्पीकर से गलत एनाउंसमेंट पर कर्मियों से नाराजगी जाहिर करते हुए एसआईआर की अंतिम तिथि चार दिसंबर होने की स्थिति को स्पष्ट किया। चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा यह एनाउंस कराया गया था कि 25 नवंबर से किसी वार्ड के अगर फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। तो नगर पंचायत कार्यालय में आकर फाॅर्म भर कर जमा कर दें। इसके बावजूद कर्मियों ने गलत एनाउंस कर दिया। मामले की जानकारी होते ही सभी वार्डों के बीएलओ को सही जानकारी देने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एसआईआर के गणना प्रपत्र चार दिसंबर तक भरकर जमा करने हैं। कोई भी मतदाता भ्रम की स्थिति में न रहे। गणना प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गई, उसे सही तरीके से भरकर बीएलओ के पास जमा करें। अफवाहाें पर बिल्कुुल ध्यान न दें।