{"_id":"68c5b98dde8c92a3200614ee","slug":"tanker-caught-fire-due-to-tire-burst-driver-conductor-jumped-out-kannauj-news-c-214-1-knj1005-137257-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: टायर फटने से टैंकर में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: टायर फटने से टैंकर में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदे
विज्ञापन

विज्ञापन
तालग्राम। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम पांच बजे तालग्राम के भीकमपुर सानी में टायर फटने से टैंकर में आग लग गई। चालक-परिचालक ने कूद कर जान बचाई। एक्सप्रेसवे पर एक घंटे तक अफरातफरी रही। पुलिस, यूपीडा और एटलस गश्ती दल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव अवैरनी निवासी सत्यवीर टैंकर चालक हैं। सत्यवीर बिहार के पटना से डामर खाली कर टैंकर वापस मथुरा ले जा रहे थे। साथ में ददौरा गांव निवासी परिचालक रंजीत भी थे। एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के गांव भीकमपुर सानी के पास शाम पांच बजे टैंकर का टायर फट गया, जिससे आग लग गई। चालक हेल्पर ने कूद कर जान बचाई।
सूचना पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, एटलस कंपनी सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह, तालग्राम, पीआरवी मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना पर छिबरामऊ और कन्नौज फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक टैंकर के टायर जल गए। टैंकर को क्रेन की मदद टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।

Trending Videos
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव अवैरनी निवासी सत्यवीर टैंकर चालक हैं। सत्यवीर बिहार के पटना से डामर खाली कर टैंकर वापस मथुरा ले जा रहे थे। साथ में ददौरा गांव निवासी परिचालक रंजीत भी थे। एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के गांव भीकमपुर सानी के पास शाम पांच बजे टैंकर का टायर फट गया, जिससे आग लग गई। चालक हेल्पर ने कूद कर जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, एटलस कंपनी सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह, तालग्राम, पीआरवी मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना पर छिबरामऊ और कन्नौज फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक टैंकर के टायर जल गए। टैंकर को क्रेन की मदद टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।