{"_id":"69137f632e4808019c065158","slug":"the-districts-ranking-on-the-cm-dashboard-reached-36-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140050-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग 36 पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग 36 पहुंची
विज्ञापन
विज्ञापन
-सितंबर में जिले को मिला था नौवां स्थान, अक्तूबर में चार गुना गिरी
संवाद न्यूज एजेंसी
कन्नौज। सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की योजनाओं की हर माह समीक्षा की जाती है। सितंबर में जिले को नौवां स्थान मिला था पर इस माह अफसरों की लापरवाही के चलते जिले को 36वां स्थान मिला है।
विभागों में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा की जाती है। योजनाओं की प्रदेश स्तर पर रैकिंग की जाती है। जुलाई माह से जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ था और जून में 39वें स्थान से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया था। अगस्त में प्रदेश स्तर पर 18वीं रैंक थी। इसमें विकास में 16 और राजस्व में 30वां स्थान था। सितंबर माह में नौवीं रैंक मिली थी। विकास विभाग की योजनाओं में चार और राजस्व विभाग योजनाओं में 27वीं रैंक मिली थी। अक्तूबर की रिपोर्ट में विकास कार्य में 44 और राजस्व में 26वीं रैंक मिली है और पूरे जिले की रैंक 36वीं है। अफसरों की लापरवाही के कारण ही जिले की रैंक चार गुना गिर गई है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने खराब रैंक वाले विभागों के अफसरों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कन्नौज। सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की योजनाओं की हर माह समीक्षा की जाती है। सितंबर में जिले को नौवां स्थान मिला था पर इस माह अफसरों की लापरवाही के चलते जिले को 36वां स्थान मिला है।
विभागों में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा की जाती है। योजनाओं की प्रदेश स्तर पर रैकिंग की जाती है। जुलाई माह से जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ था और जून में 39वें स्थान से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया था। अगस्त में प्रदेश स्तर पर 18वीं रैंक थी। इसमें विकास में 16 और राजस्व में 30वां स्थान था। सितंबर माह में नौवीं रैंक मिली थी। विकास विभाग की योजनाओं में चार और राजस्व विभाग योजनाओं में 27वीं रैंक मिली थी। अक्तूबर की रिपोर्ट में विकास कार्य में 44 और राजस्व में 26वीं रैंक मिली है और पूरे जिले की रैंक 36वीं है। अफसरों की लापरवाही के कारण ही जिले की रैंक चार गुना गिर गई है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने खराब रैंक वाले विभागों के अफसरों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन