{"_id":"681bad07ad4ef93762008d26","slug":"woman-left-dying-after-deadly-attack-report-kannauj-news-c-214-1-knj1008-129733-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: जानलेवा हमला कर महिला को किया मरणासन्न, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: जानलेवा हमला कर महिला को किया मरणासन्न, रिपोर्ट
विज्ञापन


Trending Videos
गुरसहायगंज। भैंस खोलकर ले जाने की जानकारी करने गई महिला पर गांव के पांच लोगों ने हमला करते हुए पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। पति को मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम मोहनपुर रतनपुर के हड़हापुर्वा निवासी रीमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक मई को भोर में तीन बजे गांव के गुड्डू और ग्रीश चंद्र पुरानी रंजिश के चलते भैंस खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सुबह छह बजे जब रीमा देवी और पति नरसिंह ने इस संबंध में गिरीशचंद्र से पूछताछ की तो गुड्डू, ग्रीशचंद्र, इंद्रपाल, गुड्डी पत्नी गुड्डू और सीमा ने दंपती पर हमला कर दिया। वह लोग जान बचाकर घर में घुस गए तो आरोपी जबरन घर में घुस आए और मारापीटा।
आरोप है कि गुड्डू और गिरीशचंद्र ने महिला को जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया, जिससे वह मरते-मरते बची। हमलावर उसे मरा समझकर पति को भी मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्राम मोहनपुर रतनपुर के हड़हापुर्वा निवासी रीमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक मई को भोर में तीन बजे गांव के गुड्डू और ग्रीश चंद्र पुरानी रंजिश के चलते भैंस खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सुबह छह बजे जब रीमा देवी और पति नरसिंह ने इस संबंध में गिरीशचंद्र से पूछताछ की तो गुड्डू, ग्रीशचंद्र, इंद्रपाल, गुड्डी पत्नी गुड्डू और सीमा ने दंपती पर हमला कर दिया। वह लोग जान बचाकर घर में घुस गए तो आरोपी जबरन घर में घुस आए और मारापीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि गुड्डू और गिरीशचंद्र ने महिला को जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया, जिससे वह मरते-मरते बची। हमलावर उसे मरा समझकर पति को भी मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।