{"_id":"59b3b0804f1c1bea7f8b5482","slug":"amar-ujala-brand-strategist-will-be-told-to-traders","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला ब्रांड स्ट्रेटेजिस्टः व्यापारियों को बताए जाएंगे Success Tips ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला ब्रांड स्ट्रेटेजिस्टः व्यापारियों को बताए जाएंगे Success Tips
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sat, 09 Sep 2017 03:57 PM IST
विज्ञापन

Brand Strategist अमर उजाला कानपुर में 10 सितम्बर से प्रारम्भ करने जा रहा
विज्ञापन
अपनी तरह के पहले व्यावसायिक आयोजन Brand Strategist अमर उजाला कानपुर में 10 सितम्बर से प्रारम्भ करने जा रहा है। यह कार्यक्रम लखनऊ, आगरा, मेरठ, देहरादून और वाराणसी में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है जिसमें वहां के रिटेल व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।
तेजी से बदलते आर्थिक वातावरण और ग्राहकों की नवीनतम जरूरतों के साथ-साथ रिटेल व्यवसाय बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। हमारे देश में व्यापारी अपने स्टोर्स को कैसे ब्रांड के रूप में स्थापित करें, ऐसा प्रयास निरंतर करते हैं, ऐसे प्रयासों को रणनीति मिल सके, इस उद्देश्य से अमर उजाला रणनीतिक विचार विमर्श का अवसर उपलब्ध करवा रहा है। उत्पाद कारखानों में बनते हैं लेकिन ग्राहक उन्हें ब्रांड के रूप में रिटेल स्टोर्स से खरीदते हैं।
ग्राहकों के खरीदी करने के तौर तरीकों में मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग से बड़ा परिवर्तन हो रहा है। यहां उत्पादों और ब्रांड्स की जानकारी सहज उपलब्ध है। ऑनलाइन शॉपिंग की चुनौती का सामना शहर के बाजार में व्यापारी कैसे व्यापार करें और निरंतर नए ग्राहकों को आकर्षित करें, कार्यक्त्रस्म के दौरान इन मुद्दों पर भी मंथन होगा। उद्घाटन सत्र शाम रविवार शाम 7.30 बजे से कानपुर के होटल विजय इंटरकांटिनेंटल, तिलक नगर में आयोजित होगा। कार्यक्त्रस्म केवल शहर के आमंत्रित व्यापारियों के लिए है। अधिक जानकारी के लिए अनिल शर्मा से 9675898484 पर संपर्क किया जा सकता है।

Trending Videos
तेजी से बदलते आर्थिक वातावरण और ग्राहकों की नवीनतम जरूरतों के साथ-साथ रिटेल व्यवसाय बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। हमारे देश में व्यापारी अपने स्टोर्स को कैसे ब्रांड के रूप में स्थापित करें, ऐसा प्रयास निरंतर करते हैं, ऐसे प्रयासों को रणनीति मिल सके, इस उद्देश्य से अमर उजाला रणनीतिक विचार विमर्श का अवसर उपलब्ध करवा रहा है। उत्पाद कारखानों में बनते हैं लेकिन ग्राहक उन्हें ब्रांड के रूप में रिटेल स्टोर्स से खरीदते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राहकों के खरीदी करने के तौर तरीकों में मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग से बड़ा परिवर्तन हो रहा है। यहां उत्पादों और ब्रांड्स की जानकारी सहज उपलब्ध है। ऑनलाइन शॉपिंग की चुनौती का सामना शहर के बाजार में व्यापारी कैसे व्यापार करें और निरंतर नए ग्राहकों को आकर्षित करें, कार्यक्त्रस्म के दौरान इन मुद्दों पर भी मंथन होगा। उद्घाटन सत्र शाम रविवार शाम 7.30 बजे से कानपुर के होटल विजय इंटरकांटिनेंटल, तिलक नगर में आयोजित होगा। कार्यक्त्रस्म केवल शहर के आमंत्रित व्यापारियों के लिए है। अधिक जानकारी के लिए अनिल शर्मा से 9675898484 पर संपर्क किया जा सकता है।