{"_id":"60c6e9a9e258002bd25cdcd0","slug":"biggest-challan-ever-in-kanpur-for-not-applying-mask","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: मास्क न लगाने पर कानपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान, जेई को भुगतनी पड़ी ये सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: मास्क न लगाने पर कानपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान, जेई को भुगतनी पड़ी ये सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 14 Jun 2021 11:04 AM IST
सार
एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि अवर अभियंता दूसरी बार बगैर मास्क के मिले। इसलिए उनका 10 हजार का चालान किया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में मास्क न लगाने पर जिले का सबसे बड़ा चालान रविवार को पुलिस आवास निगम के अवर अभियंता (जेई) आरके शर्मा का किया गया। अवर अभियंता के दोबारा बगैर मास्क मिलने पर एडीजी जोन भानु भाष्कर के निर्देश पर पुलिस ने 10 हजार का चालान काटा।
दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र में एक इमारत का निर्माण हो रहा है। यूपी पुलिस आवास निगम लिमिटेड इसका निर्माण करवा रहा है। यहां अवर अभियंता आरके शर्मा भी मौजूद थे। रविवार को एडीजी जोन निरीक्षण करने पहुंचे तो आरके शर्मा को बगैर मास्क देखकर भड़क गए।
उन्हें फटकार लगाई और साढ़ थानेदार को चालान करने का आदेश दिया। इस बीच पता चला एक बार पहले भी उनका बगैर मास्क में एक हजार का चालान हो चुका है। इस पर एडीजी ने 10 हजार का चालान कटवाया। एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि अवर अभियंता दूसरी बार बगैर मास्क के मिले। इसलिए उनका 10 हजार का चालान किया गया है। सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मास्क को लेकर सख्ती करें।
Trending Videos
दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र में एक इमारत का निर्माण हो रहा है। यूपी पुलिस आवास निगम लिमिटेड इसका निर्माण करवा रहा है। यहां अवर अभियंता आरके शर्मा भी मौजूद थे। रविवार को एडीजी जोन निरीक्षण करने पहुंचे तो आरके शर्मा को बगैर मास्क देखकर भड़क गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें फटकार लगाई और साढ़ थानेदार को चालान करने का आदेश दिया। इस बीच पता चला एक बार पहले भी उनका बगैर मास्क में एक हजार का चालान हो चुका है। इस पर एडीजी ने 10 हजार का चालान कटवाया। एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि अवर अभियंता दूसरी बार बगैर मास्क के मिले। इसलिए उनका 10 हजार का चालान किया गया है। सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मास्क को लेकर सख्ती करें।
