Chitrakoot: कहासुनी के बाद तमंचे से मारी गोली…हालत गंभीर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
Chitrakoot News: जिले के खंडेहा गांव में कहासुनी के बाद युवक ने रिश्तेदारी के दूसरे युवक को तमंचे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

विस्तार
चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में सोमवार रात दो रिश्तेदार दोस्तों के बीच विवाद हो गया। इसमें अभय पटेल ने शिवलखन पटेल (35) को तमंचे से गोली मार दी। गोली आंख के पास लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी है। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में रात को दो दोस्तों के बीच कहासुनी के दौरान एक ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली दूसरे दोस्त के आंख के पास लगी और वह बेहोश हो गया। गोली चलते ही आरोपी तमंचा लेकर भाग निकला। आस पास के पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस सूचना देकर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी है। आरोपी व घायल आपस में रिश्तेदार भी हैं।
आंख के पास लगी गोली
खंडेहा गांव निवासी संतोष पटेल ने बताया कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे गांव के बाहर आपस में रिश्तेदार शिवलखन पटेल (35) और अभय पटेल मौजूद थे। दोनों के बीच काफी देर तक बैठकी हुई थी। इसी बीच किसी बात को लेकर अभय ने तमंचा निकाल लिया और शिवलखन की ओर फायर झोंक दिया। इससे उसके आंख के पास गोली लगी और वह वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया।
परिजनों से भी पूछताछ कर रही पुलिस
गोली चलने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर सीओ फहाद अली मय फोर्स पहुंचे और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। सीओ ने बताया कि आरोपी अभय पटेल है, जो तमंचा लेकर भाग निकला है। इसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल की हालत गंभीर बनी है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं और किस बात पर गोली चली है यह स्पष्ट नहीं है। अभय व घायल शिवलखन के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।