सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghatampur News ›   Father beaten to death by son in ghatampur

यूपी: पत्नी व बेटियों के सामने बेटे को पीटकर मार डाला, मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी पिता गिरफ्तार

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 16 Dec 2020 09:27 PM IST
विज्ञापन
Father beaten to death by son in ghatampur
आरोपी पिता संतराम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र में मूसानगर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे में रहने वाले पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। बिस्तर पर लघुशंका करने से नाराज पिता ने पत्नी व बेटियों के सामने पांच वर्षीय इकलौते पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Trending Videos


पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया। जनपद हमीरपुर के थाना बिवार के छानी खुर्द निवासी संतराम के परिवार में पत्नी अनीता के अलावा बेटी अंजना (10) व खुशी (7) और एकलौता पुत्र रविंद्र (5) था। संतराम एक माह पूर्व मूसानगर रोड स्थित हथेरूआ गांव के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं पर ही झोपड़ी में परिवार के साथ रहता था। तहरीर देकर मां अनीता ने बताया कि सोमवार शाम को रोज की तरह सभी लोग खाना खाने के बाद साथ सो रहे थे। मंगलवार भोर पहर पिता संतराम के बगल में सो रहे बेटे रविंद्र ने बिस्तर पर लघुशंका कर दी।

इससे नाराज होकर पति ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। विरोध पर बेटियों के साथ उसकी भी पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। उसकी आंखों के सामने रविंद्र की मौके पर मौत हो गई। बेटे की मौत का पता चलते ही पति ने लोडर से पूरे परिवार को लेकर शव गांव छानी खुर्द लेकर चला गया।

तभी अनीता ने मौका पाकर अपने भाई अजय कुमार पुत्र जिया लाल निवासी पारा रैपुरा थाना सुमेरपुर, हमीरपुर को घटना की जानकारी दी। आनन फानन में अजय ने अन्य परिजनों के साथ गांव पहुंचकर आरोपी संतराम को पकड़कर पीटा। इसके बाद अजय ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।

गांव पहुंची पुलिस संतराम को पकड़ कर कोतवाली लाई। पुलिस ने संतराम की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि अनीता की तहरीर पर पति संतराम के  खिलाफ पुत्र की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शव जलाने की अफवाह पर हरकत में आई थी पुलिस
मंगलवार की सुबह भट्ठा मजदूर द्वारा पुत्र की हत्या कर शव जलाकर छिपा देने की अफवाह उड़ने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस जांच करने ईंट भट्ठा पहुंची तो कोई सुराग नहीं मिलने पर लौट आई।

चीखकर बोली मां, ऐसा पिता दुश्मन को भी न मिले
पति के खिलाफ इकलौते पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाली अनीता पुलिस से चीख कर बोली, ऐसा पिता दुश्मन को भी न मिले। उसने कहा कि पुत्र के हत्यारे को कड़ी सजा जरूर दिलाएं। अगर संतराम का इरादा भांप जाती तो चाहे जान चली जाती तो जिगर के टुकड़े को कुछ न होने देती। उसने पुलिस को पति के आपराधिक इतिहास के बारे में भी बताया। हत्यारोपी कई और मामलों में विचाराधीन भी बताया जा रहा है।

भाई को बचाने के लिए रो-रोकर गुहार लगाती रहीं बहनें
बिस्तर पर लघुशंका करने से गुस्से में आकर हैवान बने पिता संतराम से बहनें रो-रोकर मासूम भाई को छोड़ने की गुहार लगाती रहीं। लेकिन बेटे को बेरहमी से पीट रहे पिता का दिल नहीं पसीजा। पत्नी और बेटियों ने जब बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। संतराम की आंखों में उतरा खून को देखकर तीनों झोपड़ी के कोने में बैठकर बिलखती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed