{"_id":"5fe384ca8ebc3e41a0706b07","slug":"misdeed-with-innocent-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 50 रुपये का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म, खेत में ले जाकर युवक ने की दरिंदगी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: 50 रुपये का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म, खेत में ले जाकर युवक ने की दरिंदगी
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 23 Dec 2020 11:37 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर आए युवक ने 50 रुपये का लालच देकर मासूम को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे भाई को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया।
भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर देहात के थाना देवराहट के गांव लखनापुर निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ लल्लू (45) पुत्र विशराम सिंह यादव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित ननिहाल में मामा के घर आया था।
बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव की रहने वाले किसान की पांच वर्षीय पुत्री घर से निकली थी। भाई ने पुलिस को बताया कि घात लगाए बैठे ब्रजेश ने बहन को दबोच लिया और लाही के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। एसओ राजीव सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मासूम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर देहात के थाना देवराहट के गांव लखनापुर निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ लल्लू (45) पुत्र विशराम सिंह यादव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित ननिहाल में मामा के घर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव की रहने वाले किसान की पांच वर्षीय पुत्री घर से निकली थी। भाई ने पुलिस को बताया कि घात लगाए बैठे ब्रजेश ने बहन को दबोच लिया और लाही के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। एसओ राजीव सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मासूम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।