{"_id":"57dcef514f1c1bd949d49300","slug":"end-discrimination-between-son-and-daughter","type":"story","status":"publish","title_hn":"खत्म करें बेटे-बेटी का भेदभाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खत्म करें बेटे-बेटी का भेदभाव
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, कानपुर
Updated Sat, 17 Sep 2016 12:55 PM IST
विज्ञापन

डेमो पिक
विज्ञापन
कानपुर के अर्मापुर पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग मेें शुक्रवार को युवा शक्ति और लिंग भेद पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. शेफाली रस्तोगी और इनोवेशन इन हेल्थ सोल्यूशन नई दिल्ली के संयोजक समरेश राय ने किया।
साथ ही डॉ. शेफाली ने कहा कि बेटी-बेटे का भेदभाव अब खत्म करना होगा। ओलंपिक में पदक जीतकर साक्षी मलिक और पीवी सिंधू ने बेटियों की काबिलियत साबित कर दी है। इस मौके पर डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. लता श्रीवास्तव, कौशल किशोर, अनु सिंह, आफरीन खान और विपुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Trending Videos
साथ ही डॉ. शेफाली ने कहा कि बेटी-बेटे का भेदभाव अब खत्म करना होगा। ओलंपिक में पदक जीतकर साक्षी मलिक और पीवी सिंधू ने बेटियों की काबिलियत साबित कर दी है। इस मौके पर डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. लता श्रीवास्तव, कौशल किशोर, अनु सिंह, आफरीन खान और विपुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन