{"_id":"68b53b5855227ff0610aec5c","slug":"etawah-car-truck-collision-on-agra-lucknow-expressway-five-people-injured-two-in-critical-condition-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की भिड़ंत, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की भिड़ंत, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Sep 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छतिग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 126 पर दींग गांव के पास एक कार जो आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए पीजीआई सैफई भेजा गया है।

Trending Videos
ऊसराहार थाना के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार गुजरात से बिहार की ओर जा रही थी। चालक को झपकी आने की वजह से ट्रक से टकरा गई, हादसे में कार सवार पांच यात्री घायल हो गए जिनकी पहचान सिल्वर पार्क सोसायटी थाना मौरवी, गुजरात निवासी वशिष्ठ दुबे (45), उनकी पत्नी रिंकी देवी (30), बेटे तन्मय दुबे (13) और तेजस्वी दुबे (8) के रूप में हुई है। इसके अलावा वाहन चालक ब्रिटिश मिश्रा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इनमें वशिष्ठ दुबे और चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची ऊसराहार पुलिस और यूपीडा सुरक्षा टीम ने कार में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भिजवाया। ट्रक में फंसी कार को क्रेन से अलग करवाकर हटवाया गया। छतिग्रस्त कार को कुदरैल चौकी में खड़ा करवाया गया है। बलराम मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल भेजा गया है।