सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   Etawah: Container hits moped, pregnant woman jumps and falls and fetus dies

Etawah Accident: कंटेनर ने मोपेड में मारी टक्कर, उछलकर गिरी गर्भवती की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 03 Sep 2025 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Etawah News: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम सड़क हादसा हुआ। हादसे में गर्भवती की मौत हो गई।
 

Etawah: Container hits moped, pregnant woman jumps and falls and fetus dies
महिला की फाइल फोटो व गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास कंटेनर ने पीछे से मोपेड में टक्कर मार दी। उछलकर गिरी गर्भवती को कुचलते हुए कंटेनर निकल गया। चार माह गर्भवती महिला का भ्रूण निकल कर बाहर आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन पर साधना (22) पत्नी सिंटू निवासी साम्हो गांव भिलौना गईं थीं। वहां पर उसका स्वास्थ्य खराब होने की वजह वह मायके में ही रह रहीं थीं। बुधवार शाम पिता भूप सिंह और भाई देवेश के साथ शहर दवा लेने मोपेड से आईं थीं।
loader
Trending Videos


दवा लेकर अपने भाई और पिता के साथ अपने मायके गांव भिलौना के लिए लौट रही थीं। भाई मोपेड चला रहा था। पिता बीच में और साधना पीछे बैठी हुई थी। रास्ते में कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास पीछे आए कंटेनर ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में सभी उछलकर सड़क पर गिर गए। गर्भवती के ऊपर से कंटेनर का पहिया निकल गया। इससे कुचलकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चार माह गर्भवती होने की वजह से भ्रूण भी निकल कर बाहर आ गया। पिता-पुत्र हादसे में घायल हो गए। इस बीच शहर से इकदिल की ओर जा रहे एसडीएम सदर विक्रम राघव और सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह भी हादसा देखकर मौके पर रुक गए। अधिकारियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। पिता भूप सिंह ने बताया साधना तीन बहनों में मझली थी। उसकी शादी 13 मई 2025 को हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाग रहे कंटेनर को सिकंदरा में पकड़ा
इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया था। सूचना पर एक टीम को उसके पीछे भेजा गया था। टीम ने कानपुर देहात के सिकंदरा में चालक को कंटेनर के साथ पकड़ लिया है। उसे थाने लाया जा रहा है। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed