{"_id":"6977118ae494e37f970abb84","slug":"etawah-crime-elderly-man-murdered-and-his-body-burned-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah Crime: बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाया, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah Crime: बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाया, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के इटावा जिले में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
मृतक की फाइल फोटो व मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निलोई में सोमवार सुबह मुन्नालाल (70) की खेतों पर बनी कोठरी से गांव के गजराज सिंह ने धुआं निकलता देखा गया। ग्रामीणों ने कोठरी के भीतर जाकर देखा तो मुन्नालाल का शव जलता हुआ मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजनों के अनुसार मुन्नालाल का एक पुत्र गजराज है, जो खेती-बाड़ी करता है। घटनास्थल पर हालात संदिग्ध पाए गए हैं। कोठरी के अंदर एक लकड़ी पर खून के निशान मिले हैं, वहीं कोठरी के बाहर भी खून फैला हुआ दिखाई दिया। इन साक्ष्यों के आधार पर ग्रामीणों और पुलिस को हत्या की आशंका है, जिससे मामला और भी गंभीर प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक जांच के साथ मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
Trending Videos
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजनों के अनुसार मुन्नालाल का एक पुत्र गजराज है, जो खेती-बाड़ी करता है। घटनास्थल पर हालात संदिग्ध पाए गए हैं। कोठरी के अंदर एक लकड़ी पर खून के निशान मिले हैं, वहीं कोठरी के बाहर भी खून फैला हुआ दिखाई दिया। इन साक्ष्यों के आधार पर ग्रामीणों और पुलिस को हत्या की आशंका है, जिससे मामला और भी गंभीर प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक जांच के साथ मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
