{"_id":"697657e196252af9a3012a7b","slug":"uproar-in-takhas-election-office-work-disrupted-for-three-hours-etawah-news-c-216-1-etw1011-136858-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: ताखा के निर्वाचन कार्यालय में हंगामा, तीन घंटे बाधित रहा कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: ताखा के निर्वाचन कार्यालय में हंगामा, तीन घंटे बाधित रहा कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
ताखा। तहसील के निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को एसआईआर प्रक्रिया के बीच कथित पत्रकार ने हंगामा किया। एसडीएम से अभद्रता करते हुए एसआईआर से जुड़े प्रपत्र फेंक दिए। इस दौरान खबबली मची रही। करीब तीन घंटे तक एसआईआर का कार्य प्रभावित रहा। लेखपाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने कथित पत्रकार अंकित निवासी कानपुर, सुशील निवासी रुद्रपुर व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेखपाल प्रवीण कुमार की तहरीर के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे वह साथी लेखपाल शिवम, शिक्षक राजकुमार एवं एसडीएम ताखा श्वेता मिश्रा के साथ निर्वाचन कार्यालय में एसआईआर से जुड़े दस्तावेजों पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खुद को यू-टयूबर बताने वाला अंकित अपने साथ सुशील निवासी रुद्रपुर इटुआहार व तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ बिना अनुमति कार्यालय में घुस आया। आए। आरोप है कि वे लोग इटुआहार की जमीन के संबंध में जबरदस्ती दबाव बनाने लगे।
एसडीएम श्वेता मिश्रा के अनुसार उक्त जमीन विवाद का निस्तारण राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में 14 जनवरी को ही कर दिया गया था। इसके बावजूद जब परिचय पत्र मांगा गया तो यू-टयूबर कोई आईडी नहीं दिखा सका और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। आरोप है कि मेज पर रखे सरकारी दस्तावेज भी फेंक दिए गए। एसडीएम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने कथित पत्रकार के साथी सुशील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
लेखपाल प्रवीण कुमार की तहरीर के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे वह साथी लेखपाल शिवम, शिक्षक राजकुमार एवं एसडीएम ताखा श्वेता मिश्रा के साथ निर्वाचन कार्यालय में एसआईआर से जुड़े दस्तावेजों पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खुद को यू-टयूबर बताने वाला अंकित अपने साथ सुशील निवासी रुद्रपुर इटुआहार व तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ बिना अनुमति कार्यालय में घुस आया। आए। आरोप है कि वे लोग इटुआहार की जमीन के संबंध में जबरदस्ती दबाव बनाने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम श्वेता मिश्रा के अनुसार उक्त जमीन विवाद का निस्तारण राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में 14 जनवरी को ही कर दिया गया था। इसके बावजूद जब परिचय पत्र मांगा गया तो यू-टयूबर कोई आईडी नहीं दिखा सका और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। आरोप है कि मेज पर रखे सरकारी दस्तावेज भी फेंक दिए गए। एसडीएम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने कथित पत्रकार के साथी सुशील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
