{"_id":"69765736afec560d7f01dae6","slug":"registration-process-for-link-expressway-begins-etawah-news-c-216-1-etw1011-136857-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बैनामा प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बैनामा प्रक्रिया शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
ताखा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए भूमि बैनामा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुदरैल मौजा के चित्तरपुरा निवासी श्यामवीर सिंह ने अपनी 0.18 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कर इस प्रक्रिया की शुरुआत की। तहसील परिसर में हुई इस प्रक्रिया से अन्य किसानों में भी हलचल तेज हो गई है।
लगभग 91 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे कुदरैल के पास दोनों प्रमुख एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा और विकास को गति मिलेगी। परियोजना के तहत कुदरैल मौजा की करीब 35 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। प्रशासन किसानों से सहमति के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैनामा करा रहा है ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।
तहसीलदार जावेद अंसारी ने बताया कि बैनामा कराने वाले किसानों को मुआवजे की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और भुगतान समय पर हो सके। प्रशासन ने किसानों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
Trending Videos
लगभग 91 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे कुदरैल के पास दोनों प्रमुख एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा और विकास को गति मिलेगी। परियोजना के तहत कुदरैल मौजा की करीब 35 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। प्रशासन किसानों से सहमति के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैनामा करा रहा है ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार जावेद अंसारी ने बताया कि बैनामा कराने वाले किसानों को मुआवजे की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और भुगतान समय पर हो सके। प्रशासन ने किसानों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
