{"_id":"693d72101e29e472d60a4af3","slug":"etawah-posted-a-story-on-social-media-put-noose-around-his-neck-and-said-forgive-me-police-saved-his-life-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: सोशल मीडिया पर डाली स्टोरी... गले में रस्सी डालकर बोला माफ करना, पुलिस ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: सोशल मीडिया पर डाली स्टोरी... गले में रस्सी डालकर बोला माफ करना, पुलिस ने बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 13 Dec 2025 07:36 PM IST
सार
यूपी के इटावा जिले में प्रेमिका से ब्रेकअप पर जान देने के लिए जा रहे युवक की पुलिस ने जान बचाई।
विज्ञापन
यूपी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर सुसाइडर स्टोरी लगाकर जान देने जा रहे युवक की तलाश करके पुलिस ने उसे बचा लिया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसका अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप हो गया है। इससे दुखी होकर वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा था। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 दिसंबर की रात को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लखनऊ की मीडिया मॉनीटरिंग टीम निगरानी कर रही थी। इस बीच मेटा कंपनी की ओर से पुलिस की मीडिया मॉनीटरिंग टीम को एक सुसाइडल स्टोरी भेजी गई। लखनऊ टीम ने इसकी जानकारी जिले की टीम को दी।
Trending Videos
उक्त सोशल मीडिया एकाउंट को चेक करने पर पता चला कि युवक ने स्टोरी पर अपनी फोटो के साथ रस्सी लगाकर लिखा था कि माफ करना आप सब लोग...। सूचना मिलते ही सोशल मीडिया टीम ने सर्विलांस की मद्द से इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करके पड़ताल की। इसमें पता चला कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र में युवक रहता है। इस पर मीडिया सेल ने थानाध्यक्ष जसवंतनगर कमल भाटी को जानकारी दी। सूचना पर थानाध्यक्ष उक्त युवक के घर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां परिजनों ने बताया कि युवक घर से बाहर निकला हुआ है। इस पर पुलिस ने परिजनों के साथ तत्काल युवक की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान युवक को जंगल की ओर जाते हुए देखा गया, उसके हाथ में रस्सी थी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रेमिका से विवाद हो जाने के कारण वह जंगल में किसी पेड़ से फंदा लगाकर जान देने के लिए जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे समझाबुझा कर घर भेज दिया है।
