सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   Etawah: Two arms smugglers running a weapons factory arrested in an encounter; 25 weapons recovered

Etawah: असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 असलहे बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: शिखा पांडेय Updated Sun, 14 Dec 2025 05:27 PM IST
सार

असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया। 

विज्ञापन
Etawah: Two arms smugglers running a weapons factory arrested in an encounter; 25 weapons recovered
दो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्करों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, रिवाल्वर समेत 25 निर्मित व अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करे हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात थाना बकेवर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि ग्राम इकनौर तिराहे से आगे स्थित जंगल में कुछ अपराधी एकत्र होकर असलहे बना रहे हैं।
Trending Videos


इस टीम ने जंगल में पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी सज्जन सिंह (46) निवासी सराय चोरी थाना भरथना के बाएं पैर में व आरोपी अभिषेक (21) निवासी निवाड़ीकला थाना बकेवर के दाएं पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में ग्राम इकनौर के जंगल से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने फरार आरोपी का नाम मुकेश कुमार निवासी नगला मोढादेव थाना भरथना बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह असलहे हुए बरामद
आरोपियों के कब्जे से 14 तमंचे 315 बोर, तीन तमंचे अधबने, एक तमंचा 12 बोर, एक अधिया 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, एक देसी रिवाल्वर, एक रिवाल्वर 32 बोर (अर्धनिर्मित), तीन अवैध पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस 315 बोर, तीन कारतूस 5.56 एमएम बोर, तीन खोखे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, दो अवैध कारतूस 9 एमएम, दो एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, एक बाइक चोरी की व शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। इनमें दो रंद्दा, दो रेगमाल व चार रेगमाल टुकडों में, दो लोहा काटने की आरी, तीन हथौड़ा (लकड़ी के बैंट वाली), दो हथौड़ी, तीन रेती तिकोनी, तीन रेती लोहे की, एक जमूंडा, दो प्लास, तीन पेचकस, दो छैनी, पांच सुम्मी, एक डिब्बी पेच, एक इंची टेप, छह लोहा काटने की आरी की पत्ती, 24 रिपिट, एक धार पत्थर, एक संडासी लोहे की, दो चार्जिंग टार्च, दो बंडल बीड़ी, तीन माचिस, एक भाथी, एक लोहे की बांक, दो लोहे के गाटर की निहाई, छह नाल अर्धनिर्मित लोहे की, जला व अधजला कोयला, एक फावडा, एक तसला, एक बाल्टी और एक समसी बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ चार-चार प्राथमिकी हैं दर्ज
आरोपी सज्जन सिंह के खिलाफ भरथना में दो, कासगंज के थाना पटियाली थाने में एक, थाना सेन पश्चिम जनपद कमिश्नरेट कानपुर में एक प्राथमिकी पहले से दर्ज है। अभिषेक के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed