सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Etawah Salman converts girl by posing rajkumar possibility of his connection with Jamaluddin alias Chhangur

Etawah: राजकुमार बनकर सलमान ने युवती का कराया धर्मांतरण, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से तार जुड़ने की आशंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 15 Jul 2025 06:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Etawah News: इटावा में सलमान नाम के युवक ने राजकुमार बनकर एक युवती से दोस्ती की और उसका धर्मांतरण करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से उसके संभावित तार जुड़े होने की जांच कर रही है।

Etawah Salman converts girl by posing rajkumar possibility of his connection with Jamaluddin alias Chhangur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटावा जिले में सलमान नाम के युवक ने राजकुमार बनकर युवती से दोस्ती की। माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर युवक ने युवती को हिंदू होने का अहसास कराया और उसे बहलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसका मातांतरण करा दिया। युवती ने फोन पर परिजनों को जानकारी दी तो पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को ढूंढ निकाला।

loader
Trending Videos

युवक का गांव अहेरीपुर औरैया बॉर्डर के पास होने और औरैया के बावरपुर में उसका ननिहाल होने की वजह से पुलिस को आरोपी के तार बलरामपुर से पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े होने की आशंका जता रही है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। भरथना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हाथ में एक काले रंग का धागा बांधे रहता था
इसमें बताया कि उसके घर पर एक युवक कई दिनों से आता जाता था। उसने खुद को राजकुमार बताया था। आरोप है कि युवक हाथ में एक काले रंग का धागा बांधे रहता था, जिसे वह शनिदेव महाराज का बताता था। अक्सर तिलक और कलावा भी बांधे रहता था। पीड़ित पिता ने बताया कि आठ जुलाई को उसकी बेटी लापता हो गई। 11 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

राजकुमार हिंदू नहीं मुसलमान है
12 जुलाई की रात बेटी ने रोते हुए भाई के फोन पर कॉल की और अपनी मां से बात की। इस पर बताया कि वह राजकुमार के साथ आई थी। राजकुमार हिंदू नहीं मुसलमान है। उसने उसका मातांतरण भी कराया है। उसका असली नाम सलमान निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर है। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े होने की आशंका
साथ ही, युवती को बरामद कर लिया है। मातांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का का नेटवर्क औरैया में भी होने की आशंका मानते हुए एसटीएफ जांच कर रही है। ऐसे में सलमान का गांव औरैया बॉर्डर के पास होने और ननिहाल औरैया में होने के कारण भी शक गहरा गया है। इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छांगुर मामले से भी तार जुड़े होने की आशंका है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।  - श्रीश्चंद, एसपी देहात

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed