Etawah: राजकुमार बनकर सलमान ने युवती का कराया धर्मांतरण, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से तार जुड़ने की आशंका
Etawah News: इटावा में सलमान नाम के युवक ने राजकुमार बनकर एक युवती से दोस्ती की और उसका धर्मांतरण करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से उसके संभावित तार जुड़े होने की जांच कर रही है।

विस्तार
इटावा जिले में सलमान नाम के युवक ने राजकुमार बनकर युवती से दोस्ती की। माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर युवक ने युवती को हिंदू होने का अहसास कराया और उसे बहलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसका मातांतरण करा दिया। युवती ने फोन पर परिजनों को जानकारी दी तो पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को ढूंढ निकाला।

युवक का गांव अहेरीपुर औरैया बॉर्डर के पास होने और औरैया के बावरपुर में उसका ननिहाल होने की वजह से पुलिस को आरोपी के तार बलरामपुर से पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े होने की आशंका जता रही है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। भरथना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हाथ में एक काले रंग का धागा बांधे रहता था
इसमें बताया कि उसके घर पर एक युवक कई दिनों से आता जाता था। उसने खुद को राजकुमार बताया था। आरोप है कि युवक हाथ में एक काले रंग का धागा बांधे रहता था, जिसे वह शनिदेव महाराज का बताता था। अक्सर तिलक और कलावा भी बांधे रहता था। पीड़ित पिता ने बताया कि आठ जुलाई को उसकी बेटी लापता हो गई। 11 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
राजकुमार हिंदू नहीं मुसलमान है
12 जुलाई की रात बेटी ने रोते हुए भाई के फोन पर कॉल की और अपनी मां से बात की। इस पर बताया कि वह राजकुमार के साथ आई थी। राजकुमार हिंदू नहीं मुसलमान है। उसने उसका मातांतरण भी कराया है। उसका असली नाम सलमान निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर है। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े होने की आशंका
साथ ही, युवती को बरामद कर लिया है। मातांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का का नेटवर्क औरैया में भी होने की आशंका मानते हुए एसटीएफ जांच कर रही है। ऐसे में सलमान का गांव औरैया बॉर्डर के पास होने और ननिहाल औरैया में होने के कारण भी शक गहरा गया है। इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छांगुर मामले से भी तार जुड़े होने की आशंका है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। - श्रीश्चंद, एसपी देहात