सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   Etawah: Student commits suicide by shooting himself with a gun on his birthday

Etawah: जन्मदिन मनाने के बाद छात्र ने तमंचे से गोली मारकर की खुदकुशी, मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 24 Oct 2024 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Etawah News: युवक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक सैफई के गांव झिगुपुर में बुआ के पास रहकर पढ़ रहा था। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पाए हैं।

Etawah: Student commits suicide by shooting himself with a gun on his birthday
अभिषेक यादव की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने बुधवार रात अपना जन्मदिन मनाकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर आत्महत्या का कारण पता किया जा रहा है। मूलरूप से मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना के नवादा गांव निवासी अभिषेक यादव (22) पुत्र उम्मेद सिंह 10 वर्षों से थाना क्षेत्र के झिंगूपुर गांव में अपनी बुआ कमला देवी के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था।
loader
Trending Videos


वह चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा में एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। घरवालों ने बताया कि बुधवार को अभिषेक का जन्मदिन था। दोस्तों ओर स्वजनों के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। रात 12 बजे तक जन्मदिन की पार्टी चली। इसके बाद फूफा राकेश, बुआ कमला देवी व उनका पुत्र राहुल अपने कमरों में चले गए। अभिषेक भी सोने की बात कहकर कमरे में चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

फूफा राकेश ने बताया कि आधी रात करीब एक बजे अभिषेक के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे। अभिषेक खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। उसके पास ही तमंचा पड़ा था। युवक के सीने पर गोली लगी थी। परिजन एंबुलेंस से उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक अहिरवार टीम के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर तमंचा व मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार ने बताया कि बताया कि स्वजन घटना का कारण नहीं बता पाए हैं। तमंचा कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल के आधार पर जांच की जा रही है।

 

दो भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर का था अभिषेक
पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि अभिषेक 15 दिन पहले खेत में धान कटाई के लिए घर आया था। बुधवार शाम मैनपुरी मंडी में धान की बिक्री कर वह अपनी बुआ के घर चला गया था। बचपन से ही बुआ के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। किसी भी प्रकार की उसे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उसने यह कदम क्यों उठाया कुछ कहा नहीं जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed