{"_id":"691f05c5d8c030ae3a055838","slug":"farrukhabad-gst-etawah-team-raids-three-tobacco-firms-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: तंबाकू की तीन फर्मों पर जीएसटी इटावा टीम का छापा, एक ही परिसर में संचालित हो रहीं तीनों फर्में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: तंबाकू की तीन फर्मों पर जीएसटी इटावा टीम का छापा, एक ही परिसर में संचालित हो रहीं तीनों फर्में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
तंबाकू गोदाम में जांच पड़ताल करती जीएसटी टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जीएसटी इटावा की एसआईबी टीम ने गुरुवार शाम अताईपुर रोड स्थित लालबाग गांव में तंबाकू कारोबार से जुड़ी तीन फर्मों पर छापा मारा। इनमें सालासर इंटरप्राइजेज, श्री साईं टुबैको और हुमैरा टुबैको कंपनी शामिल रहीं। टीम ने पहुंचते ही गोदाम का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया।
Trending Videos
अधिकारी देर शाम तक माल के स्टॉक का रजिस्टर से मिलान करते रहे। छापे की सूचना फैलते ही क्षेत्र के अन्य तंबाकू व्यापारी भी सतर्क हो गए और कई गोदामों पर ताले लटक गए। जांच की अगुवाई कर रहे जीएसटी एसआईबी इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर एसके वर्मा और डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभिलेखों और स्टॉक का मिलान जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कहीं कोई अनियमितता मिली है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन