{"_id":"68b6ec7406228e5ad3066ce0","slug":"fatehpur-accident-bike-collided-with-stray-cattle-nephew-died-uncle-critical-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur Accident: अन्ना मवेशी से टकराई बाइक, भतीजे की मौत, चाचा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur Accident: अन्ना मवेशी से टकराई बाइक, भतीजे की मौत, चाचा गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:41 PM IST
विज्ञापन

सर्वेश निषाद की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ललौली थाना क्षेत्र हाईवे पर बाइक सवार चाचा-भतीजे सोमवार रात अचानक सामने आए मवेशी से टकरा गए। हादसे में जिला अस्पताल लेकर जाते समय भतीजे की मौत हो गई। चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक के मजरे डड़ियार (नई बस्ती) निवासी सर्वेश निषाद (23) अपने चाचा निराला निषाद (22) के साथ सोमवार रात आठ बजे ससुराल जहानाबाद से घर लौट रहे थे। ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा के पास रोड पर अचानक मवेशी आ गया। बाइक सवार अनियंत्रित होकर मवेशी से टकरा गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos
घायलों को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में भतीजे सर्वेश निषाद की मौत हो गई। युवक की मौत से मां बुधिया देवी और पत्नी योजना देवी का हाल बेहाल हो गया। वह भाई संदीप निषाद उर्फ छोटू, रोहित निषाद, विमल, मोहित और बहन उर्मिला देवी में तीसरे नंबर का था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी शादी 20 अप्रैल को जहानाबाद के रोशनपुर गांव में हुई थी। चाचा निराला निषाद को लेकर उसकी बाइक से ससुराल गया था। प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।