{"_id":"696e61f8650a6ed36b0a5d4c","slug":"fatehpur-bees-attack-students-playing-during-interval-16-injured-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur: इंटरवल में खेल रहे छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला, 16 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur: इंटरवल में खेल रहे छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला, 16 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मधुमक्खियों के हमले से 16 लोग घायल हो गए। घटना फतेहपुर में एक निजी स्कूल की है। बाज के हमले से छत्ता टूटा था।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हुसैनगंज कस्बे के मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरवल के दौरान मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने चोंच मार दी। इससे छत्ता टूट गया और मधुमक्खियों ने स्कूल परिसर में खेल रहे छात्रों पर हमला कर दिया, इसमें 16 छात्र घायल हो गए। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि इंटरवल में कुछ साथी धूप सेंक रहे थे और कुछ खेल रहे थे। इसी दौरान पास स्थित बहुगुणा इंटर कॉलेज के मैदान में बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने हमला कर दिया। छत्ता क्षतिग्रस्त होने से मधुमक्खियों का झुंड उड़कर मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंच गया और मैदान में मौजूद छात्रों पर टूट पड़ा।
इससे छात्र अजीत कुमार, राजवीर, आकाश पाल, मोहम्मद जैद, मनीष साहू, आदर्श, सत्यम, मोहम्मद जीशान, राज, आयुष, बालेंद्र सिंह, हेमंत, अभिषेक पटेल, सुमित कुमार समेत 16 लोग घायल हो गए। हमले के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस पर शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हिमांशु अग्रवाल के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से घायल सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है।
Trending Videos
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि इंटरवल में कुछ साथी धूप सेंक रहे थे और कुछ खेल रहे थे। इसी दौरान पास स्थित बहुगुणा इंटर कॉलेज के मैदान में बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर बाज ने हमला कर दिया। छत्ता क्षतिग्रस्त होने से मधुमक्खियों का झुंड उड़कर मदर टेरेसा पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंच गया और मैदान में मौजूद छात्रों पर टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे छात्र अजीत कुमार, राजवीर, आकाश पाल, मोहम्मद जैद, मनीष साहू, आदर्श, सत्यम, मोहम्मद जीशान, राज, आयुष, बालेंद्र सिंह, हेमंत, अभिषेक पटेल, सुमित कुमार समेत 16 लोग घायल हो गए। हमले के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस पर शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सीएचसी हुसैनगंज भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हिमांशु अग्रवाल के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से घायल सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है।
