{"_id":"6970e1c87c06d5a95a089894","slug":"fatehpur-elderly-man-s-throat-slit-in-orchard-sp-inspects-crime-scene-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur: बाग में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur: बाग में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Fatehpur News: वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी के पास स्थित एक बाग में 68 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वृद्ध का शव लहूलुहान हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कराई।
मृतक की पहचान जयराम मान सिंह के रूप में हुई है, जो बुलेट चौराहे के पास अपने परिवार और नौकरों के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके बाग में लेकर गया था। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर बताया कि जयराम मान सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब परिजन बाग पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा मिला, गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जो आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया था। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
मृतक की पहचान जयराम मान सिंह के रूप में हुई है, जो बुलेट चौराहे के पास अपने परिवार और नौकरों के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके बाग में लेकर गया था। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर बताया कि जयराम मान सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब परिजन बाग पहुंचे तो वहां उनका शव पड़ा मिला, गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जो आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया था। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
