{"_id":"6822fc508233fe21f405684e","slug":"hardoi-boat-capsized-in-ram-ganga-river-three-people-including-brother-and-sister-died-four-were-saved-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi: राम गंगा नदी में नाव पलटी, भाई-बहन समेत तीन की मौत…चार को बचाया, बचाव कार्य में हुईं दिक्कतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi: राम गंगा नदी में नाव पलटी, भाई-बहन समेत तीन की मौत…चार को बचाया, बचाव कार्य में हुईं दिक्कतें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 13 May 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Hardoi News: हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात रामगंगा नदी में नाव पलट गई। हादसे में भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार को गोताखोरों ने बचा लिया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
- फोटो : amar ujala

विस्तार
हरदोई जिले के कटियारी क्षेत्र में सोमवार देर रात पलेज (तरबूज, ककड़ी, खरबूजा) की रखवाली के लिए छोटी नाव से जा रहे साथ सात लोग रामगंगा (कुंडा) नदी में बह गए। इसमें से चार लोगों को बचा लिया गया, जबकि भाई- बहन डूब गए हैं। एक बालिका लापता है। ग्रामीण और गोताखोर बच्चों की तलाश करते रहे। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
हरपालपुर खाना खेत के बेड़िजोड के मजरा खद्दीपुर चैनसिंह के लोगों ने राम गंगा नदी के किनारे पलेज बो रखी है। बताया गया कि फसल की रखवाली के लिए किसान इधर से नदी पारकर रोजाना आते-जाते हैं। सोमवार रात 8:30 बजे छोटी नाव से खद्दीपुर चैनसिंह गांव के लाल शेर का पुत्र शिवम (14), पुत्री सुनैना (8) और भांजी फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरापुर निवासी सोनिका (13) पुत्री अशोक कुमार नाव पलटने के बाद गहरे पानी में चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहत और बचाव कार्य में हुईं दिक्कतें
देर रात शिवम और सुनैना के शव मिल गए, कुछ देर बाद सोनिका का शव भी मिल गया। वहीं, नाव पर सवार दिवारी लाल (55) उनकी पत्नी सुमन (50) और निर्मल (35) व दिवारी लाल की 12 वर्षीय पुत्री काजल को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया गया था। हादसे के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।