{"_id":"694d3406a63629e2230d83c2","slug":"hardoi-crime-helper-murdered-by-crushing-his-head-with-a-brick-body-found-near-eidgah-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi Crime: ईंट से सिर कूंचकर हेल्पर की हत्या, ईदगाह के पास मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi Crime: ईंट से सिर कूंचकर हेल्पर की हत्या, ईदगाह के पास मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 25 Dec 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
रियाज की फाइल फोटो व मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के कामीपुर में ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव बृहस्पतिवार को गांव के बाहर ईदगाह के पास पड़ा मिला। पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी मिली। युवक बुधवार देर रात अपने एक परिचित के साथ घर से निकला था। परिजन उसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन वजह नहीं बता पा रहे।
Trending Videos
कामीपुर निवासी रियाज (20) ट्रक में हेल्पर था। मां सजरतुन ने बताया कि बुधवार रात रियाज घर पर था। रात लगभग 11 बजे गांव का ही एक युवक रियाज को बुलाने आया था। इसके बाद रियाज वापस घर नहीं आया। बृहस्पतिवार शाम गांव के बाहर स्थित ईदगाह के पास लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने रियाज का शव पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। ईदगाह के पास ईंटों का एक चट्टा (ढेर) लगा है। इसके पास ही रियाज का शव पड़ा था। उसके सिर और गले में ईंट मारे जाने के निशान थे। खून से सनी ईंट भी पास में पड़ी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सजरतुन ने घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक पर रियाज की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना का पता चलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम, सीओ बघौली प्रवीण यादव और कछौना कोतवाल निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना को लेकर बातचीत की। फॉरेंसिक टीम ने जरूरी नमूने भी जुटाए। चार भाई-बहनों में सबसे छोटा और अविवाहित था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों पर भी पड़ताल हो रही है।
