{"_id":"691c619d37acbc1483095cd5","slug":"hardoi-while-informing-about-the-death-of-her-uncle-her-niece-also-died-of-a-heart-attack-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi: ताऊ के निधन की जानकारी देते समय भतीजी की भी हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi: ताऊ के निधन की जानकारी देते समय भतीजी की भी हार्ट अटैक से मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सरोजनी व सुट्टू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बीमारी से ताऊ के निधन की जानकारी रिश्तेदारों को देने के दौरान भतीजी को भी हार्ट अटैक पड़ गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। चाचा भतीजी की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव का है। श्यामदासपुर निवासी सुट्टू गौतम (75) पिछले तीन साल से बीमार थे।
Trending Videos
पुत्र जितेंद्र के मुताबिक, सोमवार देर शाम सुट्टू की मदारपुर स्थित अस्पताल में मौत हो गई। शव घर लाया गया। इसी दौरान सुट्टू के छोटे भाई सरवन की बेटी सरोजनी (20) बिलख पड़ी। ताऊ के निधन की जानकारी मोबाइल पर वह लुधियाना में रहने वाले अपने भाइयों के साथ ही अन्य रिश्तेदारों को दे रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह गिर पड़ी। परिजन उसे भरावन सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से सरोजनी की मौत हुई है। सरोजनी अतरौली के शहजादे सिंह पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और तीन भाइयों के बीच अकेली थी। मंगलवार को ताऊ और भतीजी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।