{"_id":"691b670324ea405904050fb8","slug":"the-skeleton-found-in-the-well-was-sonams-dna-matches-with-her-mothers-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-140509-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सोनम का ही था कुएं में मिला कंकाल, मां से मिल गया डीएनए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सोनम का ही था कुएं में मिला कंकाल, मां से मिल गया डीएनए
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप
-
- अंजान काल से शुरू हुई कहानी का हुआ था दुखद अंत
- गुमशुदगी के दो साल बाद तीस सितंबर 2025 को कुएं में मिला था कंकाल
हरदोई। अंजान कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी के बाद विवाहिता का शव (कंकाल) मिलने के मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मृतका की मां से डीएनए मिल गया है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई भी अब रफ्तार पकड़ लेगी।
संडीला कोतवाली क्षेत्र के सरॉय मारूफपुर निवासी गंगाराम ने छह अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बहू सोनम (30) घर से संडीला बाजार जाने की बात कहकर निकली थी और फिर लापता हो गई थी। घटना का खुलासा सीओ संडीला संतोष सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने तीस सितंबर 2025 को किया था। माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदल से अंजान काल से सोनम की नजदीकियां हो गई थीं। सर्विलांस की मदद से मिले अहम सुराग के बाद पुलिस ने मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब से पूछताछ की थी। तीस सितंबर को ही जेहदीपुर में एक कुएं से कंकाल बरामद हुआ था। कंकाल के पास मिली हेयर क्लिप और सैंडिल से पहचान हो गई थी, लेकिन पहचान पुख्ता करने के लिए कंकाल की जांघ की हड्डियां और दांत डीएनए जांच को भेजे गए थे। सोनम की मां का रक्त नमूना भी भेजा गया था। सीओ संडीला के मुताबिक रिपोर्ट आ गई है और डीएनए मैच कर गया है।
Trending Videos
-
- अंजान काल से शुरू हुई कहानी का हुआ था दुखद अंत
- गुमशुदगी के दो साल बाद तीस सितंबर 2025 को कुएं में मिला था कंकाल
हरदोई। अंजान कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी के बाद विवाहिता का शव (कंकाल) मिलने के मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मृतका की मां से डीएनए मिल गया है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई भी अब रफ्तार पकड़ लेगी।
संडीला कोतवाली क्षेत्र के सरॉय मारूफपुर निवासी गंगाराम ने छह अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बहू सोनम (30) घर से संडीला बाजार जाने की बात कहकर निकली थी और फिर लापता हो गई थी। घटना का खुलासा सीओ संडीला संतोष सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने तीस सितंबर 2025 को किया था। माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदल से अंजान काल से सोनम की नजदीकियां हो गई थीं। सर्विलांस की मदद से मिले अहम सुराग के बाद पुलिस ने मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब से पूछताछ की थी। तीस सितंबर को ही जेहदीपुर में एक कुएं से कंकाल बरामद हुआ था। कंकाल के पास मिली हेयर क्लिप और सैंडिल से पहचान हो गई थी, लेकिन पहचान पुख्ता करने के लिए कंकाल की जांघ की हड्डियां और दांत डीएनए जांच को भेजे गए थे। सोनम की मां का रक्त नमूना भी भेजा गया था। सीओ संडीला के मुताबिक रिपोर्ट आ गई है और डीएनए मैच कर गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन