UP: चकेरी थाने में युवक ने पूछताछ के डर से ब्लेड से रेत ली अपनी गर्दन, चोरी के आरोप में गांव वालों ने पीटा था
पुलिस की पूछताछ में युवक पहले तो घुमाता रहा और लगातार नशा करने की मांग करता रहा कुछ देर बाद युवक ने अपना नाम कृष्णा बताया और कहा कि उसके आगे पीछे कोई नहीं है वह रामादेवी पुल के नीचे रहता है और वही सोता है।

विस्तार
यूपी के कानपुर स्थित चकेरी थाना परिसर में शुक्रवार देर शाम युवक ने ब्लेड से गर्दन रेत ली। उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फत्तेपुरवा मोड़ के पास गुरुवार को एक संदिग्ध युवक खेतों में मिला था जिसको ग्रामीणों ने पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों की पिटाई से अचेत संदिग्ध को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी हालत को देखते हुए कांशीराम और फिर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस की पूछताछ में युवक पहले तो घुमाता रहा और लगातार नशा करने की मांग करता रहा कुछ देर बाद युवक ने अपना नाम कृष्णा बताया और कहा कि उसके आगे पीछे कोई नहीं है वह रामादेवी पुल के नीचे रहता है और वही सोता है।
महाराजपुर पुलिस के एक उप निरीक्षक और दो दीवान चकेरी थाने में संदिग्ध को लेकर पहुंचे और अंदर जाकर युवक के बारे में जानकारी एकत्र करने लगे। इसी बीच मौका पाकर बाहर खड़े युवक ने नुकीली चीज से अपने गर्दन पर वार कर लिया जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा घायल को काशीराम ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदी है और उसके शरीर पर पहले से भी कई गहरे घाव हैं जो उसने खुद पर नशा न मिलने की वजह से किए हैं।