{"_id":"691f12ff22be1d38f301b4ac","slug":"kannauj-bjp-booth-president-receives-beheading-threat-over-phone-audio-goes-viral-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj: भाजपा बूथ अध्यक्ष को फोन पर मिली सिर कलम कर देने की धमकी, आडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj: भाजपा बूथ अध्यक्ष को फोन पर मिली सिर कलम कर देने की धमकी, आडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:42 PM IST
सार
आडियो वायरल होने पर बूथ अध्यक्ष ने एसपी से शिकायत की। पंचायत प्रतिनिधि ने अपने पक्ष में खुला मतदान करने की बात कही।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पंचायत चुनाव में मतदान पक्ष में न करने पर भाजपा बूथ अध्यक्ष को सिर कलम करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत एसपी से की गई है। संवाद न्यूज एजेंसी वारयल आडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के विधीपुरवा निवासी ओमकार प्रजापति ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
Trending Videos
वह बूथ संख्या 334 का भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं। 19 नवंबर की रात साढ़े दस बजे के करीब उनके मोबाइल पर गढि़या सकरहनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल की काॅल आई, जिसकी आडियो रिकॉर्डिंग भी है। इसमें गाली-गलौज करते हुए पंचायत चुनाव में वोट पक्ष में न देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सिर काट कर सड़क पर रख देने की बात कही जा रही है। फोन काॅलर ने कहा मेरे भय से बड़े-बड़े माफिया गांव छोड़ कर चले गए हैं। अगर कहीं शिकायत की तो पूरे परिवार को मिट्टी में मिला देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अबकी बार खुला वोट देना पड़ेगा। धमकी से पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़ित बूथ अध्यक्ष ने आडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल ने बताया कि ओमकार प्रजापति ने खड़ंजे के लिए आईं चार हजार ईंटें उठाकर घर में लगा दीं हैं। जब उससे कहा गया तो वह अभद्रता करने लगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय को दी गई है।