कन्नौज CHC में हड़कंप: अपर शोध अधिकारी पर 30000 की रिश्वत लेने का आरोप, सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल…जांच शुरू
Kannauj News: सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अपर शोध अधिकारी का मृतक आश्रित आशा बहू के पद पर तैनाती के लिए 30 हजार की रिश्वत लेने और सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ ऑफिस तक हड़कंप मचने पर आईजीआरएस शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं।
विस्तार
कन्नौज जिले में सौरिख कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर शोध अधिकारी के पद पर तैनात वीरपाल सिंह द्वारा मृतक आश्रित आशा बहू के पद पर तैनाती के लिए तीस हजार रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें अपर शोध अधिकारी अस्पताल में बैठकर सिगरेट पीते हुए भी नजर आए हैं और पीड़ित से 60 हजार रुपये लेने की बात भी कह रहे हैं। वहीं, पीड़ित द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगभग सात दिन पूर्व मामले की शिकायत भी की है।
वहीं, वीडियो वायरल होते ही सीएससी से लेकर के सीएमओ ऑफिस तक हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र सौरिख मैं अपर शोध अधिकारी के पद पर तैनात वीरपाल सिंह द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति द्वारा मृतक आश्रित आशा बहू के पद पर चयन होने के लिए अस्पताल के कमरे में तीस हजार रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें कई बार रुपये वापस करते हुए बात कही गई है।
जिलाधिकारी ने सीएचसी प्रभारी को सौंपी जांच
इसमें कहा इतने रुपए में चयन नहीं हो सकता है और 60 हजार की डिमांड की जा रही थी। शोध अधिकारी सिगरेट पीते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, उस व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। जानकारी मैं पता चला लगभग एक सप्ताह पूर्व यह वीडियो बनाया गया था और आईजीआरएस माध्यम से शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई थी। इसमें जिलाधिकारी ने सीएचसी प्रभारी आनंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है।
मृतक आश्रित आशा बहू के पद पर होना है चयन
नादेमऊ चौकी के अंतर्गत नगला दरियाई गांव निवासी आशा बहू राजेश्वरी देवी की हत्या तीन मई 2025 में कर दी गई थी। उनका शव मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र के मोटा रोड पर रजवाह में मिला था। पुलिस में इस मामले में तीन लोगों को जेल भी भेज दिया था। राजेश्वरी की हत्या के बाद आशा बहू के पद पर उनकी बहू का चयन करने के लिए परिजन परेशान थे।
शिकायत और वीडियो वायरल की जांच चल रही
इसी बात को लेकर एक सप्ताह पूर्व पहले परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में पहुंचकर अपर शोध अधिकारी वीरपाल सिंह से मिले थे और इसके बाद परिजनों द्वारा वीडियो बना लिया गया था। मामले की शिकायत जिलाधिकारी एवं आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी, जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष मोहन ने मामले की जांच सीएससी प्रभारी आनंद कुमार को दी गई थी। इस संबंध में आनंद कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशन में शिकायत और वीडियो वायरल की जांच चल रही है।