{"_id":"681b7118699285a33609a6aa","slug":"kannauj-two-including-an-innocent-child-died-in-bike-collision-three-people-injured-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj Accident: बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत दो की मौत, तीन लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj Accident: बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत दो की मौत, तीन लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 07 May 2025 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Kannauj News: बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत दो लोगों की जान चली गई। हादसा औरैया में बेला के याकूबपुर-बेला मार्ग पर मल्होसी गांव के पास हुआ।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
ओरैया के बेला क्षेत्र के याकूबपुर-बेला मार्ग पर मल्होसी गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार छह साल के बच्चे और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
इंदरगढ़ क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी संतोष कुमार का बड़ा बेटा सुमित (18) बाइक से बहन सोनम (15), सुंदरी (13) और छोटे भाई ऋतिक (06) के साथ बुधवार को याकूबपुर गांव निवासी मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। औरैया के बेला क्षेत्र के ग्राम मल्होसी गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने सुमित की बाइक में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टर ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने सुमित की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक के शव की शिनाख्त नहीं सकी है। युवक की उम्र करीब 40 साल है। घायलों का इलाज चल रहा है।