Kanpur: चकमार्ग के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, एसडीएम और राजस्व टीम ने खड़े होकर गिरवाया निर्माण
Kanpur News: रामपुर में चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया। एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर रास्ता ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया।

विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर में चकमार्ग पर अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर शनिवार को ढहा दिया गया। निर्माण गिराकर चकमार्ग खाली कराने के दौरान एसडीएम व राजस्व टीम के साथ थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मालूम हो कि रामपुर स्थित चकमार्ग के बगल में बने होटल के मालिक ने जीना व बिल्डर द्वारा दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था।

पहले थाना दिवस में आई शिकायत के बाद निर्माण रोकने के आदेश किए गए थे। इसके बावजूद निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार को फिर से शिकायत आने व निर्माण होने पर एसडीएम की मौजूदगी में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा अवैध निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान को रास्ता निर्माण के लिए सुपुर्दगी में दिया गया।

अवैध कब्जों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी
एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध कब्जेदार हमीरपुर के फैजान अली और होटल मालिक अशोक सिंह पर समान रूप से कार्रवाई करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक मार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मार्ग कब्जा मुक्त रहना चाहिए। यह आम आदमी व किसानों के आवागमन का एकमात्र साधन होता है। किसी भी बिल्डर या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा इस पर मना करने के बावजूद कब्जा कर लिया जाना, कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।