{"_id":"6149bb9c8ebc3e88a07f0274","slug":"kanpur-district-magistrate-alok-tiwari-relieved-for-central-deputation","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त, सीडीओ संभालेंगे चार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त, सीडीओ संभालेंगे चार्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्र सरकार ने कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी की नियुक्ति रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पद पर कर दी है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को तत्काल आलोक को नई तैनाती के पद पर ज्वाइन करने के लिए कार्यमुक्त करने को कहा था।

जिलाधिकारी आलोक तिवारी
- फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर अभी नए डीएम की तैनाती नहीं हो पाई है। ऐसे में जिलाधिकारी सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार को चार्ज देकर जाएंगे। शाम 5 बजे कलक्ट्रेट में कर्मचारी और रात में लैंडमार्क में अधिकारी गण उन्हें विदाई देंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी की नियुक्ति रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पद पर कर दी है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को तत्काल आलोक को नई तैनाती के पद पर ज्वाइन करने के लिए कार्यमुक्त करने को कहा था।
आलोक का पद निदेशक स्तर का होगा और नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। वहीं, अब आलोक के स्थान पर कानपुर के नए जिलाधिकारी की तैनाती की जानी है। इसके लिए सरकार कई आईएएस अधिकारियों के नाम पर विचार कर रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि केंद्र सरकार ने कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी की नियुक्ति रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पद पर कर दी है। केंद्र ने प्रदेश सरकार को तत्काल आलोक को नई तैनाती के पद पर ज्वाइन करने के लिए कार्यमुक्त करने को कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आलोक का पद निदेशक स्तर का होगा और नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। वहीं, अब आलोक के स्थान पर कानपुर के नए जिलाधिकारी की तैनाती की जानी है। इसके लिए सरकार कई आईएएस अधिकारियों के नाम पर विचार कर रही है।