सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Police training session at KDMA DCP gives safety tips to students says Make books your companions

Kanpur: केडीएमए में पुलिस की पाठशाला, डीसीपी ने छात्रों को दिए सुरक्षा के टिप्स, बोले- किताबों को बनाएं साथी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 29 Jan 2026 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: केडीएमए बर्रा में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी साउथ ने छात्रों को मोबाइल से दूरी और किताबों से नजदीकी बढ़ाने की सलाह दी। साइबर विशेषज्ञों ने छात्रों को एप हैकिंग, ब्लैकमेलिंग और सोशल मीडिया प्राइवेसी के बारे में जागरूक किया।

Kanpur Police training session at KDMA DCP gives safety tips to students says Make books your companions
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आप अपने बचपन को जी भर जियो और भविष्य बनाने के बारे में सोचें।  आपका भविष्य आपकी पढ़ाई से ही बनेगा, उसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा समय किताबों के बीच बिताना होगा। मोबाइल से दूरी बनाएं तभी आप आसानी से सफल हो सकेंगे। ये बातें आईपीएस दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गुरुवार को केडीएमए में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं।  डीसीपी ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि जिंदगी में कई समस्याएं आएंगी। उनसे घबराना नहीं है।

Trending Videos

आगे बढ़ने के लिए समस्याओं से निपटना चाहिए। परीक्षा के तनाव से बचने  का सबसे आसान तरीका है कि टाइम मैनेजमेंट। आप लोगों को चाहिए कि क्या कब पढ़ना है, यह हमें समय से तय कर लेना चाहिए। अन्जान वीडियो कॉल उठाने से बचें। आपकी सहायता के लिए कई तरह की हेल्पलाइन चलती है, लेकिन समस्या ये है कि आपको इनके नंबर पता नहीं होते हैं। इसलिए जब जरूरत पड़ती है, तो आप अपनी या किसी अपने की मदद नहीं कर पाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हेल्पलाइन नंबर हमेशा रखें याद बुरे समय में आएंगे काम
डीसीपी साउथ ने कहा कि पांच तरह की हेल्पलाइन के नंबर जरूर याद रखें। पुलिस की मदद चाहिए हो तो 112, महिला हेल्पलाइन के लिए 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098,आगइ लगने पर 101 और सायबर अपराध के मामलों में 1930 डायल करें।

नए एप को डाउनलोड करते समय सतर्क रहें
साइबर विशेषज्ञ सनित मलिक ने छात्रों को समझाया कि कभी डरें नहीं, परिजन को सूचना दें। सोशल मीडिया पर किसी अंजान साथी के बुलाने से उससे मिलने न जाएं। इसके बारे में परिजन को जरूर बताएं। किसी नए एप को डाउनलोड करते समय सतर्क रहें। साइबर अपराधी आपसे एप डाउनलोड कराते समय सारी अनुमति मांग लेते हैं। इसके चलते आपके फोन को हैक करना उनके लिए आसान हो जाता है। इसके बाद वह आपकी निजी जानकारी चोरी कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।



आपका अकाउंट प्राइवेट होना चाहिए
उन्होंने बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया। कहा कि आप सभी सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनकी सेटिंग्स को ऑन नहीं करते हैं। ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट के चक्कर में हम अपना अकाउंट पब्लिक कर देते हैं, जबकि इसे प्राइवेट होना चाहिए। पाठशाला के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका सहगल और अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed