सचेंडी गैंगरेप: कोर्ट में दर्ज हुए पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान; हर दिन कई घंटे होती थी बातचीत, ये भी खुलासा
Kanpur News: सचेंडी मामले में पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज हो गए हैं और घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फरार दरोगा अमित मौर्य की तलाश में पुलिस की टीमें प्रयागराज और वाराणसी में दबिश दे रही हैं।
विस्तार
कानपुर मे किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस चौथे दिन शुक्रवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करा सकी। उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट ले जाया गया और वहां से परिजनों के हवाले कर दिया। बयान में उसने पूरी घटना और आरोपियों के बारे में बताया। कोर्ट से पीड़िता को बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के सामने भी ले जाया गया था। उसके घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सीपी रघुबीर लाल ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा में 14 वर्षीय किशोरी को कोर्ट ले जाया गया। दोपहर बाद उसके कलमबंद बयान हुए। जांच अधिकारी को बयान का अवलोकन करा दिया गया है। उसमें पीड़िता ने पूरी घटना और दोनों आरोपियों के संबंध में जानकारी दी है। किशोरी के भाई का कहना है कि बहन को पहले कल्याणपुर स्थित बाल कल्याण समिति ले जाया गया। वहां के बाद घर पर छोड़ा गया। घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात हैं।
प्रयागराज और वाराणसी में दी दबिश
आरोपी दरोगा अमित मार्य मूलरूप से गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस की चार टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच भी उसकी तलाश में लगी हुई है। उसके प्रयागराज और वाराणसी में होने की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने दबिश दी। एक टीम लखनऊ और गोरखपुर में तलाश कर रही है। जेसीपी क्राइम विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसने मोबाइल बंद कर रखा है।
हर दिन कई घंटे होती थी बातचीत
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूट्यूबर और दरोगा के बीच हर दिन कई घंटे बातचीत होती थी। शनिवार की रात को भी आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने दरोगा अमित माैर्य को तेल चोरी के मामले में कॉल की थी। चोरों को पकड़वाने के लिए दरोगा ने यूट्यूबर शिवबरन यादव की आरपीएफ के इंस्पेक्टर से मुलाकात कराई थी। घटना में आरपीएफ के इंस्पेक्टर से भी पूछताछ की जा सकती है। सचेंडी और पनकी क्षेत्र में तेल चोरी का बड़ा खेल चलता है।