सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur South India led the way in New Years celebrations over 800 challans issued for drunk driving

Kanpur: नए साल के जश्न में दक्षिण रहा सबसे आगे; शराब पीकर वाहन चलाने में 800 से ज्यादा के चालान, ये है डिटेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 02 Jan 2026 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कानपुर पुलिस के अभियान में दक्षिण जोन के 407 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए, जो शहर में सर्वाधिक है। पुलिस कमिश्नर ने स्वयं गंगा बैराज पहुंचकर स्टंटबाजों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Kanpur South India led the way in New Years celebrations over 800 challans issued for drunk driving
बाइक सवारों का चालान करते पुलिसकर्मी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर शहर में शराब पीकर नए साल का जश्न सबसे अधिक दक्षिण क्षेत्र के लोगों ने मनाया है। दूसरे नंबर पर सेंट्रल और तीसरे में पश्चिम जोन के लोग शामिल हैं। यह जानकारी कमिश्नरी पुलिस की ओर से बुधवार रात 10 से दो बजे तक चले चेकिंग अभियान में सामने आई है। दक्षिण के 407, सेंट्रल के 268, पश्चिम के 131 लोगों का शराब पीने में चालान हुआ है। नव वर्ष के स्वागत में वाहन लेकर निकलने वालों में भी दक्षिण जोन के लोग सबसे आगे हैं।

Trending Videos

यहीं पर सर्वाधिक चालान की कार्रवाई हुई है। कमिश्नरी पुलिस की ओर से नए साल पर हुड़दंगियों और बवाल करने वालों पर नजर रखी गई थी। थाना प्रभारियों के साथ एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी और जेसीपी को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल स्वयं गंगा बैराज पहुंचे। वहां पर स्टंटबाजों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की जांच कराई।

विज्ञापन
विज्ञापन

अलग-अलग जगह अभियान चलाया
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने अलग-अलग जगह अभियान चलाया। पुलिस का जोर शराब पीकर हुड़दंग करने और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर रहा। क्राइम ब्रांच, खुफिया, एलआईयू समेत अन्य विभागों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। सभी जोन के अंतर्गत अभियान चला।

जोन          क्षेत्र        नशे में धुत मिले       चेक हुए वाहन   शमन शुल्क
पूर्वी          43             116                        464             28500
पश्चिम      45             131                        468             --
दक्षिण       96             407                        656             132500
सेंट्रल        48             268                        310             32500

मारपीट की हल्की घटनाएं
शहर में नए साल के जश्न में कुछ क्षेत्रों में बहसबाजी और हल्की मारपीट की घटनाएं हुईं। पुलिस ने मामला शांत करा दिया। कुछ लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की। इनमें नौबस्ता, बाबपुरवा, फीलखाना, हरबंशमोहाल, रायपुरवा, बर्रा, गोविंदनगर, रावतपुर क्षेत्र शामिल हैं। बिठूर रोड, कल्याणपुर पनकी रोड, डबल पुलिया में देर रात लौटने पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों में टक्कर हुई। नए साल के जश्न होटल, रेस्टोरेंट और मॉल के बाहर सड़कों पर वाहन खड़े मिले। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों के चालान कराए। पांच चार पहिया वाहनों को सीज किया गया। स्पीड रडार गन से भी वाहनों की रफ्तार देखी गई। परेड, घंटाघर, नवाबगंज, रायपुरवा में पुलिस को देखकर वाहन सवार दूसरे रास्ते से भाग निकले।

शहर में नए साल पर पुलिस की ओर से जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सड़क पर नशे में धुत मिले और बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  -रघुबीर लाल, पुलिस कमिश्नर कानपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed