सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Three people died in road accidents, incidents occurred in different police station areas

Kanpur: सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 20 Oct 2025 04:46 PM IST
विज्ञापन
Kanpur: Three people died in road accidents, incidents occurred in different police station areas
रामखिलावन की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर के कोहना, महाराजपुर और सचेंडी थानाक्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसों में अधेड़, युवक और महिला की जान चली गई। इससे दीपावली पर तीन घरों की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम भेज दिया।
Trending Videos


हादसा-1 : बिजली के खंभे में घुसे बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड, चली गई जान
कोहना थानाक्षेत्र में वीआईपी रोड रेवथ्री चौराहे पर रविवार रात विजय नगर डबलपुलिया निवासी रामखिलावन वर्मा (50) की बिजली के खंभे में टकराने से जान चली गई। हादसे के समय स्ट्रिप खुलने से हेलमेट दूर जा गिरा। इकलौते बेटे विकास वर्मा ने बताया कि पिता बीते दो वर्षों से वीआईपी रोड स्थित एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड थे। बताया कि रात करीब नौ बजे परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करके बाइक से निकले थे। वह रेव थ्री चौराहे पर बिजली के खंभे में सीधे टकरा गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें लोगों ने हैलट भेजा। वहां देर रात करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया कि साल 2016 में मां की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur: Three people died in road accidents, incidents occurred in different police station areas
उमेश सोनी की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
हादसा-2 : खड़े ट्रक में घुसी ओमिनी, चालक की मौत
महाराजपुर थानाक्षेत्र में प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर रूमा के पास रविवार रात तेज रफ्तार ओमिनी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में फतेहपुर के ग्राम असोथर के कोंडर बउंडर निवासी चालक उमेश सोनी (38) की मौत हो गई। चचेरे भाई रमेश ने बताया कि वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह रोजाना फतेहपुर से कानपुर रामादेवी तक सवारियां ढोता था। रात 9.30 वह घर से ओमिनी लेकर निकला था, इसी दौरान रूमा हाईवे पर रामादेवी जाते समय किसी ट्रक में घुस गया। आशंका जताई जा रही है कि उसे झपकी आ गई होगी। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घर पर पत्नी प्रतिमा, बच्चे आर्यन व अयान बिलख पड़े।

हादसा-3 : त्योहार पर मायके आई महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 30 मीटर घसीटा
सचेंडी थानाक्षेत्र में कटरा मायके आई हमीरपुर के ग्राम एत्योरा डांडा निवासी मोनी (34) को रविवार रात ससुराल के नजदीक हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। पति फूलसिंह ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी की साड़ी फंसने से वाहन करीब 30 मीटर तक घसीटते ले गया। इस कारण शरीर क्षतविक्षत हो गया। रात करीब 11 बजे उन्हें पुलिस ने हादसे में मौत की सूचना दी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बताया कि पत्नी ने देर शाम दो दिन मायके में रुककर त्योहार मनाने की बात कही थी। इसके चलते वह साधन से निकल गई थी। जाते समय वह हादसे का शिकार हो गई। मां की मौत से बेटा कमल व बेटी अंगूरी बदहवास हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed